Advertisment

जानिए अदरक से होने वाले 5 ख़ास फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज


अदरक में एंटीऑक्सिडेंट्स काफी अच्छी मात्रा में पाएं जाते हैं जो आपके शरीर से हार्मफुल सब्सटांस जैसे की फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करतें है। शरीर के फ्री रेडिकल्स को neutralize करना बहुत जरूरी होता है ऐसे में आपको सिर्फ अदरक ही नहीं बल्कि वो सभी चीज़ें खानी चाहिए जो की एंटीऑक्सीडेंट रिच हो । अदरक के एक्टिव कंपाउंड्स के एंटीऑक्सीडेंट इफ़ेक्ट के कारण ही अदरक को "natural antioxidant food additives " की तरह इस्तेमाल किया जाता है ।
Advertisment

Anti - inflammatory और Analgesic


दर्द और सूजन को कम करने के लिए अदरक को एक जादू माना जाता ह। इससे शरीर का दर्द और सूजन जल्दी ही गायब हो जाती है
अदरक में कई फायदेमंद कंपाउंड्स पाएं जाते है , उन कम्पाऊंड्स को "gingerols " कहा जाता है और इन्हीं कंपाउंड्स की मदद से हमारे शरीर की रिकवरी जल्दी हो पाती है । chemokines और cytokines - दो ऐसे कंपाउंड्स है जिनकी वजह से "inflammation " की सम्भावना बनीं रहती है और gingerols की मदद से इन कंपाउंड्स के इम्पैक्ट पर रोक लग जाती है और सूजन जल्दी सही होने लगती है ।अदरक inflammation के कारणों को जड़ से ख़त्म करने में मदद करता है और आपके शरीर को दर्द और सूजन से बचाने के साथ साथ उनका इलाज भी करता है ।
Advertisment

कैंसर से बचाव


अदरक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण एट्रिब्यूट (attribute ) पाया जाता है , जो की आसानी से किसी भी पौधे में नहीं पाया जात। यह कैंसर के मरीजों के लिए बहुत ही लाभदायक भी  है , वो एट्रिब्यूट है "gingerols "। gingerols वो कंपाउंड्स है ,जो की अदरक को एक इफेक्टिव एंटी इंफ्लेमेटरी सोर्स बनाते है और कोलन कैंसर की एक्टिविटीज को कम करने में मदद करतें है । "gastrointestinal system " को स्वस्थ और स्ट्रांग रखने के लिए , ये आवश्यक है की आप अदरक को अपनी रोजाना डाइट में शामिल करें । रिसर्च के अनुसार , ये कहा गया है कि अदरक ओवेरियन कैंसर की ग्रोथ को रोकता है और "tumours " के रिस्क को भी कम करता है , बिना हैल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाए ।
Advertisment

पीरियड क्रैम्प्स से राहत


महिलाओं को हर महीनें पीरियड्स क्रैम्प्स के दर्द को सहन करना पड़ता है , जिसके कारण उनके काम करने की क्षमता अचानक बाकि दिनों की तुलना में घट जाती है और उनके स्वभाव में चिड़चिड़ा पन स्वाभाविक है पर इन सभी चीजों के साथ साथ पीरियड क्रैम्प्स के दर्द से उन्हें कहीं न कहीं तनाव (stress ) रहता है , जिसकी वजह से उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ता है ।
Advertisment


अब आप सभी सोच रहे होंगें की अदरक कैसे पीरियड क्रैम्प्स के दर्द को कम कर सकता है ? महिलाओं के इन दिनों में उन्हें अदरक का कंसम्पशन जरूर करना चाहिए क्यूंकि अदरक "prostaglandin hormone "के लेवल को कम करने में सक्षम है । ब्लड में "prostaglandin hormone " होने की वजह से ही शरीर में क्रैम्प्स , दर्द और भुखार होता है और इसीलिए अदरक के कंसम्पशन से , हम इन एब्डोमिनल क्रैम्प्स से राहत पा सकतें है क्यूंकि अदरक उस हॉर्मोन के लेवल को कम करता है जिसकी वजह से शरीर में क्रैम्प्स पड़ते है ।
Advertisment

Diarrhoea से बचाव


अदरक stomach spasm से हमारे पेट को बचाता है इसलिए इससे diarrhoea का रिस्क कम किया जा सकता है क्योंकि diarrhoea का कारण stomach spasm ही होता है । अदरक का पाउडर diarrhoea के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है । इन फायदों को जानने के बाद , तो आप सबको अपनी रोजाना डाइट में अदरक को शामिल करना ही चाहिए और अपने साथ साथ अपने घरवालों को भी अदरक का कंसम्पशन रोजाना सही मात्रा में करवाना चाहिए ।
Advertisment

पढ़िए : Health Benefits of Watermelon : जानिए तरबूज के 9 फायदे


Pic credits: Timesnow.com
सेहत अदरक के फायदे
Advertisment