Advertisment

चारकोल के प्रोडक्ट्स स्किन के लिए अच्छे क्यों होते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
चारकोल अभी अचानक से बहुत ट्रेंड में आ गया है। आजकल सभी लोग चारकोल से बनें प्रोडक्ट्स जैसे कि फेसवाश, फेसपैक, हेयर मास्क और क्रीम्स इस्तेमाल करने लगे हैं। चारकोल से पिम्पल जल्दी ठीक होते हैं क्योंकि चारकोल त्वचा का पूरा तेल सोक लेता है। इस के कारण स्किन एकदम बैलेंस हो जाती है और सारा जरुरत से ज्यादा तेल निकल जाता है।
Advertisment


चारकोल के रेगुलर इस्तेमाल से हमारी स्किन पर नयी समस्याएं नहीं हो पाती हैं। इस से चहरे के सभी दाने कम हो जाते हैं। चारकोल हमारी त्वचा को टॉक्सिन्स, सीबम, केमिकल्स और प्लूटेंट से बचाता है। इसके कारण हमारी त्वचा चमकने लगती है और दाग धब्बे कम होते हैं।
Advertisment

1. चारकोल काम कैसे करता है ?


चारकोल से धूल मिट्टी और सारी गंदगी एकदम बाहर खिंच आती है। इस से ब्लैकहैड भी कम हो जाते हैं और चेहरा साफ़ हो जाता है। इसको आप इस्तेमाल करने के बाद ही तुरंत देख पाएंगे कि आपका चेहरा कैसे एकदम साफ़ हो जाएगा।
Advertisment

2. घर पर कैसे बनाएं चारकोल फेस मास्क ?


इसको बनाने के लिए आप पहले एक्टिवेटिड चारकोल पाउडर लेकर आएं। इस में फिर आप एक एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और दही डाल लें। इन सब में आधी चम्मच चारकोल पाउडर मिलाकर अच्छे से घोलकर पैक बनालें। इस पेस्ट को लगाने के 15 मिनट बाद धोलें।
Advertisment

3. चारकोल का स्क्रब घर पे कैसे बनाएं और लगाएं ?


चारकोल का स्क्रब आप बड़ी आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप 1 चम्मच एक्टिवेटिड चारकोल पाउडर लें , एक चम्मच पिसी हुई शक्कर और एक चम्मच वर्जिन ओलिव आयल लें। इन सब को एक साथ अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस से साफ़ धुलें हुए चहरे पर स्क्रब करें और 5 मिनट से ज्यादा न करें। फेस स्क्रब आप को हफ्ते में दो बार करना चाहिए। चारकोल के फेस स्क्रब से आपकी नयी त्वचा आएगी और चेहरा बेदाग़ और चमकदार बनेगा।
सेहत चारकोल के प्रोडक्ट्स स्किनकेयर
Advertisment