Advertisment

इन 5 तरीको से ऑयली त्वचा को कहें बाय- बाय

author-image
Swati Bundela
New Update

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह पिम्पल्स, मुहांसे पैदा कर सकती है। कई बार मौसम बदलने की वजह से हमारी स्किन ऑयली हो जाती है तोह किसी की आनुवंशिकी रूप से ऑयली रहती है या फिर हॉरमोन्स के घटने बढ़ने की वजह से भी हो जाती है। अगर आप भी अपनी ऑयली स्किन या तैलिये त्वचा से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए ये घरेलु तरीके अपनाएं। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के तरीके 

Advertisment

जानिए ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के ये 5 घरेलु तरीके (oily skin se chhutkara pane ke tarike)


1 ) मुल्तानी मिट्टी 

Advertisment

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिला कर उसका फेस पैक लगाएं और सूखने के बाद धो लें। ऐसा करने से स्किन का एक्स्ट्रा आयल निकल जाता है और स्किन साफ़ हो जाती है।

2 ) अच्छे से चेहरा धोएं 

यह नियम बना लें की जब भी बाहर से आएं तो चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ पानी से धोएं और मॉइस्चराइज़ करें इससे आपके चेहरे से बहार की धूल निकल जाएगी और आयल संतुलन बना रहेगा।

Advertisment

3 ) दही और निम्बू

दही भी चेहरे से एक्सेस आयल निकलने में मदद करता है। दही को बेसन में मिला कर उसका लेप लगाएं और सूखने पर धो लें। निम्बू के एसिडिक नेचर की वजह से वह चेहरे से आयल अच्छे से साफ़ कर पाता है। निम्बू को बेसन में मिलाकर लगाने से चेहरे का आयल साफ़ हो जायेगा।

4 ) एप्पल साइडर विनेगर 

Advertisment

एप्पल साइडर विनेगर में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है जिसके कारण वह एक्ने के लिए अच्छा होता है जो ऑयली स्किन का कारण होते हैं। एक चौथाई एप्पल साइडर विनेगर में तीन चौथाई पानी मिलकर उसका टोनर बना लें और इसे रुई से चेहरे पर लगाएं और 5 से 10 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लें।

5 ) एलोवेरा जेल 

एलोवेरा की पत्ती काटें और उसमे से एलोवेरा जेल निकाल लें उसके बाद वो जेल को चेहरे पे लगाएं और साफ़ पानी से धो लें। ऐसा दिन में 2 से 3 बार करें। एलोवेरा आपके चेहरे की सतह से सारा एक्स्ट्रा आयल हटा देगा। 

Advertisment



सेहत ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के तरीके
Advertisment