Advertisment

क्यों गर्मियों में ककड़ी जरुर खाना चाहिए ? क्या होते हैं इसके फायदे ?

author-image
Swati Bundela
New Update
गर्मियों में ऐसी कई सब्जियां और फल होते हैं जो आपको हैल्दी रख सकते हैं। इसलिए हमेशा से बुजुर्ग लोग कहते आए हैं कि सीजनल चीज़ें खानी चाहिए। उन में से ही एक होती है ककड़ी क्योंकि इस में 90 प्रतिशत पानी होता है इसलिए ये बहुत फायदेमंद होती है। गर्मियों में तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए हमें ऐसी ही ज्यादा पानी वाली चीज़ों की जरुरत होती है। इस से शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे क्यों गर्मियों में
Advertisment
ककड़ी जरुर खाना चाहिए -

1. पानी की कमी से बचने के लिए

Advertisment


अगर आप गर्मियों में ककड़ी रोजाना सलाद के रुप में खाने के साथ खाते रहते हैं तो आपको डिहाइड्रेशन नहीं होता है। इस के साथ साथ ककड़ी से आपकी बॉडी भी डिटॉक्स होती है मतलब आपके शरीर से पूरा कचरा बाहर निकल जाता है और अंदर से आपका शरीर लाइट हो जाता है।

2. शुगर के लिए है असरदार

Advertisment


ककड़ी में कुछ ऐसे मिनरल्स होते हैं जिन से कि इन्सुलिन लेवल आसानी से कण्ट्रोल में आ जाता है। इसके साथ साथ अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की भी दिक्कत है जिस में नसों में फैट जमजाता है तो आपको उस से भी आराम मिलेगा।

3. क्या ककड़ी से वजन कम होता है ?

Advertisment


ककड़ी वजन कम करने के लिए बहुत ज्यादा असरदार होती है। अगर आप खाना खाने से पहले ककड़ी खा लेते हैं तो आप ज्यादा खाना नहीं खा पाते और आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है जिसके कारण आपका वजन नहीं बड़ पाता है। ककड़ी में क्लॉरी भी कम मात्रा में होती है इसके कारण आप वजन बहुत जल्दी कम कर पाते हैं।

4. क्या ककड़ी से शरीर को ठंडक मिलती है ?



ककड़ी एक ऐसी चीज़ होती है जिसको खाते ही आपको तुर्रंत तरोताज़ा महसूस होने लगता है। इस से आपको इंस्टेंट एनर्जी और ठंडक मिल जाती है। इतना ही नहीं ककड़ी से आप अंदर से भी हल्का महसूस करते हैं।
सेहत
Advertisment