Advertisment

Benefits of Boundaries : रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट करने के 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट करने के 5 फायदे


1. रिश्ते अच्छे बनते हैं

Advertisment

रिश्तो में बाउंड्री सेट करने से रिश्ते बनते हैं और बिखरते हैं। बाउंड्री सेट करने से दो लोगों के बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग्स नहीं होती है किसी और के ऊपर किसी का कंट्रोल नहीं होता है और दोनों ही अपने पर्सनल स्पेस में रहकर रिलेशनशिप को इंजॉय करते हैं।

2. पॉजिटिव चीज़ों पर ध्यान देना आसान हो जाता है

Advertisment

रिश्तो में इन बाउंड्रीज के कारण हम ज्यादातर पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दे पाते हैं और साथ में नेगेटिव चीजों से दूर रह पाते हैं। इसके कारण आपकी रिलेशनशिप अच्छी होती है।

3. कम्यूनिकेशन अच्छा होता है

Advertisment

कई लोगों का मानना होता है रिलेशनशिप में बाउंड्री सेट करने से दो लोग अच्छे से बातचीत नहीं कर पाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बाउंड्री सेट करने से कम्युनिकेशन अच्छा होता है और आप एक दूसरे से बात करने के समय गलत चीजों से दूर रह पाते हैं।

4. आप खुद को आगे रखना सीखती हैं

Advertisment

किसी भी रिलेशनशिप में बाउंड्री सेट होने से आपको अपना एक पर्सनल स्पेस मिलता है। उस पर्सनल स्पेस में आप अपना ख्याल रखना सीखते हैं और खुद को आगे रखना सीखते हैं। इससे आप अपने पार्टनर के साथ-साथ खुद पर भी बराबर ध्यान दे पाती हैं।
Advertisment

5. आप दूसरों की बाउंड्रीज को रिस्पेक्ट करना सीखती हैं


रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट होने से आप जान पाती हैं कि ये बाउंड्रीज कितनी जरुरी हैं और साथ साथ आपको महसूस होता है कि आपका दूसरों की बाउंड्रीज की रिस्पेक्ट करने की जरूरत क्यों है।
Advertisment


तो ये थे रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट करने के 5 जरुरी फ़ायदे।
रिलेशनशिप
Advertisment