New Update
रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट करने के 5 फायदे
1. रिश्ते अच्छे बनते हैं
रिश्तो में बाउंड्री सेट करने से रिश्ते बनते हैं और बिखरते हैं। बाउंड्री सेट करने से दो लोगों के बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग्स नहीं होती है किसी और के ऊपर किसी का कंट्रोल नहीं होता है और दोनों ही अपने पर्सनल स्पेस में रहकर रिलेशनशिप को इंजॉय करते हैं।
2. पॉजिटिव चीज़ों पर ध्यान देना आसान हो जाता है
रिश्तो में इन बाउंड्रीज के कारण हम ज्यादातर पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दे पाते हैं और साथ में नेगेटिव चीजों से दूर रह पाते हैं। इसके कारण आपकी रिलेशनशिप अच्छी होती है।
3. कम्यूनिकेशन अच्छा होता है
कई लोगों का मानना होता है रिलेशनशिप में बाउंड्री सेट करने से दो लोग अच्छे से बातचीत नहीं कर पाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बाउंड्री सेट करने से कम्युनिकेशन अच्छा होता है और आप एक दूसरे से बात करने के समय गलत चीजों से दूर रह पाते हैं।
4. आप खुद को आगे रखना सीखती हैं
किसी भी रिलेशनशिप में बाउंड्री सेट होने से आपको अपना एक पर्सनल स्पेस मिलता है। उस पर्सनल स्पेस में आप अपना ख्याल रखना सीखते हैं और खुद को आगे रखना सीखते हैं। इससे आप अपने पार्टनर के साथ-साथ खुद पर भी बराबर ध्यान दे पाती हैं।
5. आप दूसरों की बाउंड्रीज को रिस्पेक्ट करना सीखती हैं
रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट होने से आप जान पाती हैं कि ये बाउंड्रीज कितनी जरुरी हैं और साथ साथ आपको महसूस होता है कि आपका दूसरों की बाउंड्रीज की रिस्पेक्ट करने की जरूरत क्यों है।
तो ये थे रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट करने के 5 जरुरी फ़ायदे।