Advertisment

Benefits Of Coffee: महिलाओं के चेहरे के लिए कॉफी के फ़ायदे

हैल्थ : कॉफी स्किन के ब्लड को सर्कुलेट करने के साथ-साथ सेल्स की री-ग्रोथ में भी मदद करती है। कॉफी में एक्सफोलिएटर मौजूद होता है जो चेहरे के लिए एक स्क्रबर का काम करता है।इसके अलावा डेड स्किन को भी निकालने में मदद करती है।अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -

author-image
New Update
Coffee for race .png

Benefits Of Coffee For Women Face ( Image credit - Femina.in )

Benefits Of Coffee: कॉफी स्किन के ब्लड को सर्कुलेट करने के साथ - साथ सेल्स की री-ग्रोथ में भी मदद करती है। कॉफी में एक्सफोलिएटर मौजूद होता है जो चेहरे के लिए एक स्क्रबर का काम करता है। इसके अलावा डेड स्किन को भी निकालने में मदद करती है। कॉफी स्किन को डैमेज होने से बचाती है और सूरज की किरणों से भी बचाती है। कॉफी को स्किन वाइटनिंग इन्ग्रेडिएंट की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि एक कप कॉफी आपका एनर्जी लेवल बढ़ा सकती है, ठीक उसी तरह कॉफी चेहरे पर लगाने से स्किन को भी फायदे होते हैं। सभी महिलाओं को इसे ट्राई करना चाहिए। आइए जानते हैं इसको इस्तेमाल करने के तरीके।  

Advertisment

महिलाओं के चेहरे के लिए कॉफी के फ़ायदे 

1. बेहतरीन एक्सफोलिएटर

कॉफी का उपयोग फेस स्क्रब की तरह भी किया जाता है क्योंकि यह स्किन को एक्सफोलिएट (Exfoliate) करता है। डॉक्टरों का मानना है कि कॉफ़ी का उपयोग करने से स्किन सेल्स को जेंटली एक्सफोलिएट करता है, और इम्प्योरिटीज को दूर करता है” इसके अलावा यह आपकी स्किन को टाईट करने में मदद करती है। 

Advertisment

2. त्वचा बनाए चमकदार

कॉफी को मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। कॉफी मास्क का उपयोग करने से स्किन की सूजन कम होती है और ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा मिलता है। कॉफी का के उपयोग से हमारे ब्लड विजल्स टाईट होते हैं और इसके साथ ही चेहरे को रेडिएंट और ब्राईटर ग्लो भी मिलता है। कॉफी के इस्तेमाल करने से थकान को भी कम किया जा सकता है। 

3. स्किन एजिंग से बचाए

Advertisment

कॉफी में फिनोल नाम का एंटिऑक्सिडेंट पाया जाता है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद् करता है और त्वचा को नुकसान से बचाता है। इससे आपकी स्किन की में ऐज का सर कम दिखाई देता है। 

4. डार्क सर्कल कम करें

कॉफी स्किन को माइस्चराइज और हील करने मे मदद करता है। कॉफी आंखो की सूजन को कम करता है और डार्क सर्कल से भी क्योर करता है। 

Advertisment

5. त्वचा की सूजन को कम करें

कॉफी स्क्रब का उपयोग करने से स्ट्रेच मार्क्स और सेल्युलाईट मे मदद मिलती है और स्किन को स्मूथ बनाती है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

coffee महिलाओं कॉफ़ी स्किन एजिंग
Advertisment