Advertisment

Cold Coffee Side Effects: कोल्ड कॉफी पीने के नुकसान

हैल्थ : कॉफ़ी तो सबको ही पसंद होती है और गर्मियों में लोग कोल्ड कॉफी पीना अधिक पसंद करते हैं। कोल्ड कॉफी पीना लोगों को पसंद होता है क्योंकि यह स्वादिष्ट होता है और साथ ही साथ हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
cold coffee

Side Effects Of Cold Coffee ( Image Credits : Pexels )

Cold Coffee Side Effects: काफी तो सबको ही पसंद होती है और गर्मियों में लोग कोल्ड कॉफी पीना अधिक पसंद करते हैं। कोल्ड कॉफी पीना लोगों को पसंद होता है क्योंकि यह स्वादिष्ट होता है और साथ ही साथ गर्मी में यह हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है। क्या आप जानते हैं कि जो कोल्ड कॉफी आप गर्मी से खुद को राहत देने के लिए पीते हैं इससे आपको कई तरह का नुकसान भी पहुंच सकता है। तो आइए जानते हैं कोल्ड कॉफी पीने से होते है क्या क्या नुकसान।

Advertisment

कोल्ड कॉफी से होने वाले नुकसान

1. नींद आना कम कर देता है

कोल्ड कॉफी पीने से आपका स्लीप शेड्यूल बिगड़ सकता है और अपकी नींद ना ही पूरी होगी और ना ही आप सो पाएंगे तो अगर आप गर्मियों के कारण बहुत ज्यादा कोल्ड कॉफी पीतें हैं तो पीना कम करदें क्योंकि अगर नींद पूरी नहीं होगी तो यह काफी सारी बीमारियों को आमंत्रण देना हुआ।

Advertisment

2. डिहाइड्रेशन 

गर्मियों में हम यह सोच के कॉफी पीते हैं कि यह हमें गर्मी से बचा कर रखेगा और हम हाइड्रेटेड रहेंगे लेकिन असलियत तो यह है कि कॉफी में मौजूद कैफीन आपको डिहाइड्रेशन का शिकार बना सकती है तो ज्यादा कोल्ड कॉफी का सेवन न करें।

3. ब्लड शुगर बढ़ता है 

Advertisment

कोल्ड कॉफी में स्वाद डालने के लिए भरपूर मात्रा में शुगर मिलाया जाता है जो आपका ब्लड शुगर बढ़ा सकता है और आपको डायबिटीज भी हो सकता है तो अगर आप अधिक मात्रा में गर्मी में कोल्ड कॉफी का सेवन करते हैं तो कोल्ड कॉफी पीना कम करदें क्योंकि आप इससे टाइप 2 डायबिटीज का शिकार बन सकते हैं।

4. सिरदर्द और थकान 

कोल्ड  कॉफी पीने से आपको सिरदर्द और थकान महसूस हो सकती है तो कोल्ड कॉफी के ज्यादा सेवन से बचें। ज्यादा कोल्ड कॉफी पीने से आपको चक्कर भी आ सकते हैं क्योंकि इसमें मोजूद कैफ़ीन हमारे शरीर को डिहाइड्रेट कर देने की झमता रखता है।

Advertisment

5. एंजाइटी बढ़ती है 

अगर आप अधिक मात्रा में रोज-रोज कोल्ड कॉफी पीते हैं तो आपको एंजाइटी हो सकती है और साथ ही साथ आप नर्वसनेस के भी शिकार हो सकते हैं। आप चाहते है कि आप एंजाइटी और नर्वसनेस का शिकार ना बने तो छोड़ दीजिए अधिक मात्रा में कोल्ड कॉफी का सेवन करना।

6. डाइजेशन में समस्या

Advertisment

अगर आप कोल्ड कॉफी पीते हैं और आपको पहले से ही पाचन रिलेटेड समस्या है तो कोल्ड कॉफी ना पिएं क्योंकि कॉफी में मौजूद होते हैं कुछ ऐसे तत्व जो डाइजेशन को कमजोर करते है और हमें डाइजेशन में परेशानी होने लगती है। तो अगर आप पाचन रिलेटेड समस्या से परेशान है तो छोड़ दे अधिक मात्रा में कोल्ड कॉफी पीना।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

side effects नुकसान Cold Coffee कोल्ड कॉफी
Advertisment