कच्ची हल्दी के फायदे ? कैसे करें इसे फेस के लिए इस्तेमाल ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. पिम्पल में असरदार


हल्दी में ऐसे एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिस से मुहासे करने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं और आपको मुहासों से आराम मिल जाता है। इसके लिए आप किसी फेसपैक में मिलाकर भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि इसको सीधा फेस पर कभी भी न लगाएं क्योंकि ये बहुत तेज़ होती है।
Advertisment

2. पिम्पल के बाद स्पॉट्स के लिए फायदेमंद


हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं इसके कारण ये सूजन तुरंत कम कर देता है और चेहरे का किसी भी गांव या चोट को जल्द ही ठीक कर देती है। इसके लिए आप एक मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए बेसन, हल्दी और मिलाई मिलाकर एक मास्क बनालें और फिर हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगाएं। इस से स्पॉट्स बहुत जल्दी कम हो जाएंगे।
Advertisment

3. त्वचा को चमकदार बनाती है


हल्दी को चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है इसलिए अपने देखा होगा कि
Advertisment
शादी से पहले दुल्हन वगेरा का हल्दी का उबटन होता है जी से कि शादी के दिन वो खूबसूरत लग सके और ग्लो आजाए।

4 .स्किन में मॉइस्चर की कमी नहीं होने देती है

Advertisment

कई बार हमारी त्वचा क्रीम वगेरा लगाने के बाद भी बहुत रूखी सूखी और बेजान हो जाती है ऐसे में आप हल्दी का इस्तेमाल करें। आप इसको दूध और चन्दन पाउडर में मिलाकर लगाएं। इस से आपकी त्वचा का मुलायम हो जाएगी और आपका निखार भी वापस आ जाएगा। इस को आप नींबू और दही वगेरा में मिलाकर भी फेसपैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेहत