New Update
/hindi/media/post_banners/h9kxfpMmyMgNu8TSGOFZ.jpeg)
इंस्टाफेेम ने क्या कहां ?
बुधवार को अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम में आस्क मी का सेशन रखा था। जिसमें एक फैन ने सवाल पूछा कि " आप अपने उम्र से बड़े आदमी से शादी करने के इंडियन स्टीरियोटाइप्स से कैसे निपटती हैं। इस पर अंकिता ने जवाब देते हुए कहा कि जो भी समाज में आम नहीं है उसके बारे में लोग अधिकतर बात करना पसंद करते हैं। और यह सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है।
साथ ही उन्होंने यह कहा कि हम एक स्पेसीज है और हमारे अंदर टेंडेंसी होती है कि जो हमें सही नहीं लगता है उसके लिए हम अजीब बर्ताव करने लगते हैं। मैं हमेशा वही करती हूं जिसे मुझे खुशी मिलती है।
अंकिता ने रिलेशनशिप और फैमिली प्लानिंग पर यह कहां
इंस्टाग्राम पर अंकिता से रिलेशनशिप एडवाइस और फैमिली प्लानिंग को लेकर कई और सवाल भी पूछे गए थे। उसी में से एक फैन ने खुद को और अपने साथी को खुश रखने के लिए रिलेशनशिप एडवाइस मांगा। जिसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा कि हर रिलेशनशिप अलग होता है। हम रिलेशनशिप में एक दूसरे पर विश्वास और इज्जत करनी चाहिए। प्यार सब किस को हरा देता है।
इसके अलावा एक फैन ने फैमिली प्लानिंग पर सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा कि हम प्लैनेड फैमिली हैं।
2018 में हुई थी शादी
अंकिता और मिलिंद की शादी 2018 में स्पेन में हुई थी तब अंकिता 26 साल की थी। आपको बता दें कि मिलिंद अभिनेता के साथ मैराथन रनर भी रह चुके है।
मिलिंद सोमन ने अभी तक इन फिल्मों में काम किया है
वही आखरी बार मिलिंद पुअरस्पुर वेब सीरीज में देखे गए थे। इसके अलावा उन्होंने फोर मोर शॉट्स में भी काम किया है। अगर फिल्म की बात करें तो सेल्फ मेड इन इंडिया और बाजीराव मस्तानी में भी उन्होंने काम किया है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
 Follow Us
 Follow Us