Parenting: बच्चों को घर के काम सिखाना काफी महत्वपूर्ण है जिसके कई फायदे है। आप ना केवल अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताते है बल्कि उनको घर के काम सीखा के कई तरह के ऐक्टिविटी करवाते है और कई ऐसी सीख दे रहे है जो उनके फ्यूचर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
जाने क्यों बच्चों को घर के काम सिखाना जरूरी है
1. Realise how much Parents do
जब बच्चे घर के काम करते है तो उन्हे समझ आता है की उनके पेरेंट्स उनके लिए कितना कुछ करते है और इस तरह उनका अपने पेरेंट्स के प्रति रीस्पेक्ट और ज्यादा बढ़ जाता है। बच्चे समझ पाते है की घर के काम करना इतना आसन नहीं होता ना ही यह इतने आसानी से किया जाता है बल्कि इसके लिए काफी मेहनत लगती है। वह यह भी समझ पाते है की कैसे वह घर को गंदा कर देते है जिसके कारण उनके पेरेंट्स को तकलीफ होती है।
2. Develops Empathy
बच्चे घर के काम करने से ज्यादा एमपेथेटिक और परिवार मे अपना योगदान देने के महत्व को समझता है। यह उनको ग्राउन्डडेड रखता है साथ ही कैर और कन्सिडरैशन को डेवेलोप करने के लिए प्रोत्साहित भी होता है।
3. Get used to routines
रोज़ घर के काम करने से वह समझते है की कैसे रूटीन उनके काम को पूरा करने मे मदद करता है। वह उन्हे यह सिखाता है की सही वक्त पर सही काम करना चाहिए तभी आप दूसरा काम कर सकेंगे।
4. Build Sense of Purpose
बच्चों को घर के किसी काम की रेसपोनसीबिलिटी देने से बच्चे काफी मोटीवेटेड रहते है। घर पर काम करने से बच्चे को गर्व की भावना मिल सकती है और उनके काम के लिए उनकी तारीफ करने से उन्हे और ज्यादा काम करने की इच्छा होती है।
5. Develops Strong Work Ethics
घर का काम बच्चों के लिए पहले जॉब की तरह होती है जहाँ वह काम को सही वक्त पर पूरा करने के महत्व को समझते है। अगर आप उन्हे उनके काम के लिए कुछ देते है जैसे पॉकेट मनी तो उनको काम और कमाई के बीच के संबंध को समझने मे आसानी होती है।