Advertisment

Benefits Of Tulsi Plant At Home: जाने क्यों घर में लगाना चाहिए तुलसी का पौधा?

अगर आप घर में तुलसी के पौधे को लाते हैं । तो उसे वास्तु के अनुसार सही दिशा प्रदान करें। आपके ऐसा करने से वह आपके घर में बरकत लाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जब भी तुलसी के पौधे को अपने घर में लगाएं तो उसके लिए पूर्व की दिशा ही सुनिश्चित करें।

author-image
Swati Bundela
New Update
tulsi benefits

Benefits Of Tulsi Plant At Home

Tulsi Tips: तुलसी के पौधे का काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जहां एक ओर तुलसी के पौधे का आध्यात्मिक महत्व है। तो वहीं दूसरी और इसका साइंटिफिक महत्व भी है। तुलसी एक काफी ज्यादा ऑक्सीडेंट प्लांट माना जाता है। आयुर्वेद की दृष्टि से तुलसी एक औषधीय पौधा है। वास्तु के अनुसार यदि आप सही दिशा में तुलसी का पौधा अपने घर में स्थापित करते हैं। तो इसके बहुत सारे फायदे आपको देखने को मिलते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि क्यों घर में तुलसी के पौधे को जरूर लगाना चाहिए।

Advertisment

What are the benefits of tulsi plant at home?

1. औषधीय तत्व से भरपूर

तुलसी का पौधा आध्यात्मिक दृष्टि से और औषधीय दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। तुलसी के पत्तों में औषधीय तत्व होते हैं। आप तुलसी के दल को रात में तांबे (copper) के लोटे में जल भरकर छोड़ दें। सुबह इस जल का सेवन करें तो आपकी अस्थमा (asthma) जैसी खतरनाक बीमारी भी ठीक हो सकती है। दरअसल तुलसी का पत्ता काफी ज्यादा ऑक्सीजनेटेड (oxygenated) होता है। जब आप इसे पानी में छोड़ देते हैं, तो यह सारा ऑक्सीजन रिलीज कर देता है। जिससे वह पानी में ऑक्सीजन (oxygen) की मात्रा ज्यादा हो जाति है। जो अस्थमा जैसी बीमारियों में काफी राहत पहुंचाता है।

Advertisment

इसके साथ-साथ आप तुलसी के पत्ते को सर्दी जुखाम में राहत के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। अपनी सर्दी को ठीक करने के लिए आप तुलसी के पत्ते को काढ़े मे डाल कर उपयोग कर सकते है। अपने सर्दी जुखाम से छुटकारा पा सकते हैं। यही कारण है कि तुलसी को जड़ी बूटियों की रानी कहा जाता है।

Benefits Of Stress Buster Tulsi You Must Know About

2. घर में लाता है बरक्कत

Advertisment

अगर आप घर में तुलसी के पौधे को लाते हैं । तो उसे वास्तु के अनुसार सही दिशा प्रदान करें। आपके ऐसा करने से वह आपके घर में बरकत लाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जब भी तुलसी के पौधे को अपने घर में लगाएं तो उसके लिए पूर्व की दिशा ही सुनिश्चित करें। यदि यह संभव ना हो तो पूर्व और उत्तर के मध्य तुलसी के पौधे को स्थापित करें।

3. इस दिशा में कभी ना स्थापित करें तुलसी

अगर आप भी अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहते है। तो उसके लिए किसी खुले स्थान को ही चुने। यदि आप किसी अंधेरी सी जगह में तुलसी का पौधा लगाते हैं। तो इससे आपकी धन की हानि होती है। इसी तरह यदि आप तुलसी के पौधे को छत पर स्थापित करते हैं। तो वास्तु के अनुसार यह आपके घर की सकारात्मकता को दूर करता है। इसलिए इन दोनों ही स्थानों पर कभी भी तुलसी के पौधे को स्थापित ना करें।

Benefits Of Tulsi Plant At Home
Advertisment