Advertisment

Benefits Of Vaseline: जानिए सर्दियों में क्या हैं वेसलीन के फायदे

ठंड के दिनों में अगर आपकी भी एड़ियां फटती हैं। तो आपको भी वैसलीन का उपयोग जरूर करना चाहिए। आपको बस रात में सोने से पहले अपने पैरों को अच्छे से धो लेना है। इसके बाद आपकी फटी एड़ियों में वैसलीन लगा लेना है।

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
Vaseline Benefits In Winters

Vaseline Benefits In Winters

Benefits Of Vaseline: सर्दी का यह मौसम अपने साथ त्वचा में नमी की कमी लाता है। सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा रूखी सूखी हो जाती है। इसके साथ ही साथ हमारे होंट और एडिया फटने लगते हैं। सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी से नहाते हैं। गर्म पानी हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाता है। जिससे हमारी त्वचा काफी डैमेज हो जाती है। वैसलीन हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका देखने में कोई रंग नहीं होता और ना ही कोई खास सुगंध होती है । लेकिन यह हमारी त्वचा को अंदर से रिपेयर करता है। तो आज हम आपको बताएंगे वैसलीन के फायदे।

Advertisment

What are the benefits of Vaseline?

1. होंठो के लिए फायदेमंद (beneficial for lips)

ठंड के दिनों में हमें हमारे प्रचार का काफी ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन सिर्फ त्वचा का ही नहीं बल्कि होठों का भी। अक्सर लोगों को ठंड के दिनों में या शिकायत रहती है कि ठंड की वजह से उनके होंठ फट जाते हैं। कुछ लोगों को यह भी शिकायत होती है , कि उनके होंठ काले पड़ रहे होते हैं। इन दोनों ही समस्याओं से छुटकारे के लिए आप वैसलीन का उपयोग कर सकते हैं। 

Advertisment
Five Winter Lipcare Hacks To Deal With Dry And Chapped Lips - SheThePeople  TV

आपको वैसलीन और शक्कर को मिक्स करके अपने होठों पर लगाकर थोड़ी देर मल लेना है। फिर इसे गिले रुमाल से साफ कर लेना हैं। कुछ ही समय बाद आपके होंठ एकदम मुलायम हो जाएंगे और तीन-चार दिन बाद आपके होठों का कालापन दूर होने लगेगा।

2. फटी एड़ियों को करता है रिपेयर

Advertisment

ठंड के दिनों में अगर आपकी भी एड़ियां फटती हैं। तो आपको भी वैसलीन का उपयोग जरूर करना चाहिए। आपको बस रात में सोने से पहले अपने पैरों को अच्छे से धो लेना है। इसके बाद आपकी फटी एड़ियों में वैसलीन लगा लेना है। फिर सोते समय आपको सॉक्स(socks) पहनकर सो जाना है। एक हफ्ता इस उपाय को करने के बाद आपको अपनी फटी एड़ियों से काफी आराम मिल जाएगा।

Remedies For Cracked Heels: फटी हुई एड़ियों के लिए 5 घरेलू उपाय

3. फटे हुए हांथ हो जाते है नॉर्मल

Advertisment

ठंड में अगर आपकी स्क्रीन फटती  है । आपके हांथ आसानी से ठंड की वजह से फट जाते हैं। तो आपको वैसलीन से काफी राहत मिल जाएगी। आपके फटे हाथों  को रिपेयर करने के लिए वैसलीन काफी फायदेमंद साबित होती है। आपको वैसलीन के साथ थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर अपने हाथों में लगा लेना है।रात को ग्लव्स (gloves) पहन कर सो जाना है। जल्द ही आपके हांथ वापस से नॉर्मल होने लगेंगे।

4. मॉइश्चराइज होती है त्वचा

सर्दियों में गर्म पानी से नहाने की वजह से अगर आपकी त्वचा की नमी कहीं खो गई है। तो उसके लिए वैसलीन काफी ज्यादा मददगार साबित होती है। आपको वैसलीन में थोड़ा सा ग्लिसरीन (glycerine) और गुलाब जल (rose water) वह एक चम्मच कोकोनट ऑयल (coconut oil) अच्छे से मिक्स करके अपने बॉडी पर लगा लेना है। रोज नहाने के बाद अगर आप अपनी बॉडी पर इस तरह वैसलीन के लोशन को अप्लाई करते हैं तो आपकी बॉडी सर्दियों में भी मॉइश्चराइज रहेगी। क्योंकि वैसलीन में मॉइश्चराइजर (moisturizer) तत्व भरपूर होते हैं।

5. उलझे हुए बालों को करता है नॉर्मल

ठंड के दिनों में अक्सर लोग अपने बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। अगर आपके बाल भी ठंड की वजह से डल और रूखे सूखे हो गए हैं । तो इसमें भी वैसलीन आपकी  काफी मदद कर सकता है। दोनों हाथों में वैसलीन लेकर अपने बालों में अच्छे से लगा लें । फिर हल्के हाथों से कंगी कर लें।  वैसलीन आपके बालों को तुरंत सुलझा देगा।

skincare Benefits Of Vaseline
Advertisment