Best DIY face masks : एक अच्छी स्किन पाने के लिए उसका ध्यान रखना अति आवश्यक है। व्यायाम और अच्छे आहार के साथ-साथ एक अच्छा स्किन केयर रूटीन भी जरूरी होता है। कुछ लोग अपने स्किन के ट्रीटमेंट के लिए एवं हमेशा युवा दिखने के लिए सपा या ब्यूटी पार्लर भी जाते रहते हैं। परंतु कई बार वह ट्रीटमेंट्स बहुत महंगे हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने स्किन का ध्यान घर पर भी रख सकती हैं एक घरेलू फेस मास्क बनाकर। जानिए ऐसे आसान फेस मास्क जो आप खुद से बना सकती हैं
जानिए घरेलू फेस मास्क जिन्हे लगाने से चमक उठेगा चेहरा
1. अंडा
अंडा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। यदि आपके मुंहासे हैं या ओपन पोर्स हैं तो अंडा आपकी स्किन पर एक जादू की छड़ी का काम कर सकता है। दो-तीन अंडे के व्हाइट से लेकर उन्हें मिलाए और फिर उसे चेहरे पर लगाए। 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ें। फिर उसे साफ कपड़े से पोंछ लें। अंडे में प्रोटीन होता है जिससे खुले हुए पोर्स के बैक्टीरिया भी मरते हैं।
2. हल्दी और शहद
यदि आपके चेहरे पर झाइयां और दाग धब्बे हैं तो आप हल्दी और शहर का मास्क बनाकर लगा सकती हैं। आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद को आपस में मिलाए। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद साफ कपड़े से पोंछ ले।
3. बेकिंग सोडा और ओटमील
कई बार ज्यादा प्रदूषण की वजह से स्किन के पोर्स भर जाते हैं। उनमें तेल, धूल, बैक्टीरिया इत्यादि भर जाते हैं। ऐसे में क्लॉग्ड पोर्स के लिए आप बेकिंग सोडा और ओटमील का फेस मास्क बना सकती हैं।एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच ओटमील को मिलाए और अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ समय बाद चेहरा पानी से धो ले।
4. केला
यदि आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो आप उस पर केले का मास्क लगा सकती हैं। एक केले में 10 बूंद नींबू का रस और एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। इसे मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो ले। यह आपके स्किन से तेल को निकालने में मदद करेगा।
5. खीरा और एलोवेरा
यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो उसके लिए आप खीरे और एलोवेरा का मास्क लगा सकती हैं। खीरे और एलोवेरा को आपस में मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं।15 मिनट बाद इसे धो ले।
6. एवोकाडो और कोकोआ पाउडर
यदि आपके स्किन पर रिंकल्स हैं तो यह फेस मास्क आपकी स्किन को टाइट करने में मदद करेगा। दो एवोकाडो और दो टेबल स्पून कोकोआ पाउडर को 1 चम्मच शहद के साथ मिलाए। इस चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद वार्म वाटर से धो ले। एवोकाडो और कोकोआ पाउडर आपकी स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन को स्टिम्युलेट करेगा। साथ ही शहद आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करेगा।