Advertisment

सस्पेंस और थ्रिलर से भरी यह 5 साउथ इंडियन फिल्में जरूर देखें

कुछ ऐसी मूवीस हमें कुर्सी पकड़ कर बैठने पर मजबूर कर देती हैं। यह एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ कई एक्शन सीन से भी भरी होती है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही सस्पेंस थ्रिलर मूवीज जिसे देखते वक्त आप भी कुर्सी पकड़ कर बैठ जाएंगे। 

author-image
Anshika Pandey
New Update
Best South Indian Suspense Thriller Movies

(Image Credit: Pinterest)

Best South Indian Suspense Thriller Movies: सस्पेंस और थ्रिलर के मामले में साउथ इंडियन मूवी आजकल बहुत चर्चे में है। इन मूवीज में माइंड ब्लोइंग कहानी के साथ बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स होते हैं। कुछ ऐसी मूवीस हमें कुर्सी पकड़ कर बैठने पर मजबूर कर देती हैं। यह एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ कई एक्शन सीन से भी भरी होती है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही सस्पेंस थ्रिलर मूवीज जिसे देखते वक्त आप भी कुर्सी पकड़ कर बैठ जाएंगे। 

Advertisment

सस्पेंस और थ्रिलर से भरी यह 5 साउथ इंडियन फिल्में 

1. Maharaja 

2024 में रिलीज हुई या सस्पेंस मूवी में लीड विजय सेतुपति का है। इसमें विलेन रोल को अनुराग कश्यप ने निभाया है। जबरदस्त एक्टिंग के साथ इस मूवी में काफी ज्यादा सस्पेंस है। मूवी का अंत होते-होते इसका ट्वीट बढ़ जाता है। इस मूवी में विजय सेतुपति अपने कचरे के डब्बे के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने जाते हैं। जैसे-जैसे यह कहानी आगे बढ़ती है यह और इंटरेस्टिंग होते चली जाती है। 

Advertisment

2. Yashoda

सामंथा स्टारर यह मूवी बहुत ही इंटरेस्टिंग है। जिसमें एक्ट्रेस कुछ किन्हीं कारणों से एक बच्चे की डिलीवरी के लिए हामी भर्ती हैं। इस मूवी में बहुत सारे सस्पेंस के साथ ट्विस्ट और टर्न भी है। यह मूवी एक मस्ट वॉच है। 

3. Thadam

Advertisment

यह साउथ इंडियन मूवी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। यह मूवी एक असल घटना पर भी आधारित है। इस मूवी की शुरुआत में दिखाया गया है कि मेन लीड को एक मर्डर के इल्जाम में अरेस्ट किया गया है और फिर यह मूवी लेती है बहुत सारे टर्न। बिना स्पॉयलर लिए देखें यह अमेजिंग मूवी। 

4. Ratsasan

साइको किलर पर बेस्ड यह मूवी थ्रिलर, सस्पेंस और थोड़ी हॉरर भी है। लड़कियों के अचानक अगवा होने की खबर होने पर पुलिस एक्शन लेना शुरू करती है पर इस पहेली को सॉल्व करते-करते पुलिस पहुंचती है एक बहुत ही चौका देने वाले नतीजे पर। साउथ इंडियन मूवी की रीमेक बॉलीवुड में भी कठपुतली नाम से बनाई गई है जिसमें अक्षय कुमार ने मेन लीड किया है।

Advertisment

5. Spyder

रमेश बाबू स्टारर यह मूवी भी एक साइको किलर पर आधारित है दूसरों के दुख पर हंसने वाला एक साइको आदमी कई सारे क्राइम करता है। जो कि केवल उसके खुशी के लिए होती है। इस मूवी में काफी सस्पेंस और एक्शन सीन है।

Crime Thrillers
Advertisment