Advertisment

Comforting Movies: 5 कम्फर्टिंग मूवीज़, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

कुछ ऐसी मूवीज़ जोकि कभी पुरानी नहीं होती उन्हें जितनी बार भी देखा जाए वह हमेशा नई ही लगती हैं। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही मूवीज़ जिनको देखने से ऐसा लगता है कि जैसे हमें कोई जोर से गले लगा रहा हो।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Best Must Watch Comforting Movies

(Image Credit: Pinterest)

Best Must Watch Comforting Movies: कुछ ऐसी मूवीस होती है न जिन्हें देखकर हम अक्सर सोचते हैं कि बस जिंदगी में बस इतना मिल जाए सुकून। कुछ मूवी हमें एक सुकून की फीलिंग देती है जैसे कि कोई हमें गले लग रहा हो और कई बार अपनी जिंदगी में हम ऐसे ही हग को महसूस करना चाहते हैं। ऐसी मूवीस हमारा नजरिया भी बदल देती  है और हमारे मन को बहुत शांत कर देती है। कुछ ऐसी मूवीज़ जोकि कभी पुरानी नहीं होती उन्हें जितनी बार भी देखा जाए वह हमेशा नई ही लगती हैं। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही मूवीज़ जिनको देखने से ऐसा लगता है कि जैसे हमें कोई जोर से गले लगा रहा हो।

Advertisment

5 कम्फर्टिंग मूवीज़, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

1. Piku 

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की यह मूवी काफी अलग दृष्टिकोण से बनाई गई है। जहां भारत में अक्सर देखा जाता है कि बेटियों को हमेशा दूसरे घर भेजने की बात होती है पर इस मूवी में अमिताभ बच्चन अपनी बेटी को अपने बुढ़ापे में उनका ख्याल रखना को कहते हैं वैसे ही जैसे उन्होंने अपनी बेटी का उसके बचपन में ध्यान रखा। यह मूवी आपको जिम्मेदारीयों और रिश्तों के बारे में काफी खूबसूरती से समझती है।

Advertisment

2. Jab We Met

कई बार हम अपनी लाइफ में उम्मीद छोड़ देते हैं पर हमारी लाइफ में कई सारे मोड़ इस तरीके से बने होते हैं जहां हमें कब क्या मिल जाए हमें खुद ही नहीं मालूम होता। एक उम्मीद दिखाती है यह मूवी। खुद की डिसीजन खुद लेने चाहिए और खुलकर जीना चाहिए।

3. Wake Up Sid

Advertisment

इस मूवी में अपनी जिम्मेदारियां और जिंदगी खुलकर जीने का मैसेज दिया गया है हालांकि इस मूवी देखकर सब कुछ अलग सीख लेते हैं। जिंदगी में करियर का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और यह निर्णय आप स्वयं ही ले यह भी बहुत जरूरी है मूवी हमें यह पाठ भी सिखाती है।

4. Dear Zindagi 

जिंदगी में उतार चढ़ाव आना जरूरी होता है वरना जिंदगी का मतलब क्या? इसमें कोई गलत बात नहीं कि हम सबसे रूठ जाएं कभी-कभी रुठ जान भी अच्छा होता है। डियर ज़िंदगी एक ऐसी मूवी है उसको देखकर आपको लगेगा कि जिंदगी में छोटे-छोटे पल को ही जीना हमें खुशहाल बनाता है।

Advertisment

5. Zindagi Na Milegi Dobara 

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी लाइफ की प्लानिंग बना लेते हैं 40 तक काम फिर रिटायरमेंट पर आपको क्या पता कि जिंदगी किस पर रुक जाएगी। क्या 40 तक का इंतजार करना चाहिए कि उसके बाद ही हम जिंदगी जिएंगे? बिल्कुल नहीं! अपनी जिंदगी के हर पल को जीना सीखें अपनी खुशियों को कल पर ना डालें।

must watch movies
Advertisment