Advertisment

Bikini Wax: पहली बार बिकिनी वैक्स में रखे इन बातों का ध्यान

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
bikini wax

Bikini Wax

वैक्सिंग बॉडी हेयर को रिमूव करने करने का सबसे  सिंपल तरीका है। हाथ और पैरों की वैक्सिंग के अलावा अब महिलाएं बिकिनी वैक्स भी कराती है। यह बहुत मुश्किल होती हैं बिकिनी एरिया की स्किन बहुत ज्‍यादा सेंसिटिव होती है और इसमें  में काफी सावधानी की आवश्यकता होती है।वैक्सिंग के बाद स्किन में बहुत सारी समस्याएं आ जाती है। स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव हो जाती है और इसलिए हमें स्किन के ऊपर कुछ भी नहीं लगाना चाहिए। इससे स्किन के ऊपर कोई इंफेक्शन हो सकता है या कोई और परेशानी आ सकती है। आज हम बताएंगे कि कौन सी चीजों है आपको बिकनी वैक्सिंग के समय ध्यान में रखनी चाहिए 

Advertisment

Bikini Wax: पहली बार बिकिनी वैक्स में रखे इन बातों का ध्यान 

बालों को ग्रो होने दे 

जब भी वैक्स करनी हो अपने बालों को ग्रो होने दे। यह एक बड़ी गलती जो कई महिलाएं करती हैं। वैक्सिंग सेशन से पहले शेविंग न करें  क्योंकि जब बल  बहुत छोटे होते हैं तो वैक्स आपके बालों को नहीं उठा सकता है। वे आपके वैक्सिंग सत्र के लिए कम से कम एक चौथाई इंच लंबा होना चाहिए। इस वजह से वैक्स के बीच शेविंग मत करें। 

पहले शॉवर लें 

अपने बिकनी वैक्सिंग सेशन से पहले गर्म पानी से स्नान करें। इससे आपके  छिद्र नरम हो जाते हैं, जिससे वास्तविक प्रक्रिया कम दर्दनाक हो जाती है। अपनी नियुक्ति से पहले के दिनों में, अपने शरीर को हल्के एक्सफोलिएंट के साथ एक अच्छा स्क्रब दे। 

Advertisment

ऑउटफिट का भी ध्यान रखें 

वैक्सिंग के बाद, आपकी त्वचा अक्सर लाल हो जाती है। इसलिए ढीले कपड़े पहनें ताकि आप बाद में आराम से रहें। वैक्सिंग के बाद  आपको तंग-फिटिंग वाले कपड़ों से  बचना चाहिए क्योंकि आपके waxed area  में अधिक जलन  हो सकती हैं और त्‍वचा को नुकसान हो सकता है, या अंतर्वर्धित बालों को हवा दे सकें। 

स्विम करने से बचे 

बिकिनी वैक्स कराने के बाद 24 घंटों तक आपको स्विमिंग करने से बचना चाहिए क्योंकि वैक्सिंग के बाद आपकी स्किन सेंसिटिव हो जाती हैं। अगर आप  उसी दिन स्विमिंग करेंगे इससे आपको जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है। बिकिनी वैक्स कराने के दौरान या बाद में किसी भी तरह का कट या जलन होने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें क्‍योंकि सेंसिटिव स्किन  के साथ किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है।

ज्यादा धूप में रहना

वैक्सिंग के बाद हमारे बालों के रोम ज्यादा खुल जाते हैं अगर आप सीधा ही वैक्सिंग के बाद धूप में चले जाएंगे तो आपकी स्किन में इंफेक्शन होने का डर बढ़ जाता है। इसलिए 24 घंटे तक आप ज्यादा धूप में मत जाए इससे आपको हाइपरपिगमेंटेशन का डर रहेगा।



bikini wax
Advertisment