Advertisment

Black fungus के सिम्पटम्स, कारण और इलाज

author-image
Swati Bundela
New Update
Black fungus के केसेस अब दिन अपर दिन बहदते जा रहे हैं। ये बीमारी कोरोना से लम्बे समय से जूझ रहे लोगों को रही है। पहले साल भर में इसके मुश्किल से 15 मामले सामने आते थे और अब एक हफ्ते में ही 100 निकल रहे हैं। ब्लैक फंगस की दवाई लाएं

Advertisment

ब्लैक फंगस क्या है ?



ब्लैक फंगस एक फंगल इंफेक्शन है जो की करुण शरीर में मरीजों के तेजी से पैर पसार रहा है। इस इंफेक्शन को mucormycosis भी कहते हैं। फंगस ज्यादातर नाक, फेफड़े, आंखें और दिमाग पर प्रभाव डालता है। यह फंगस आसानी से हर जगह मिलता है जैसे कि हवा में मिट्टी में और ये नाक के ज़रिये पूरे शरीर में फैलता है।
Advertisment




डायबिटीज के मरीजों को भी ब्लैक फंगस इंफेक्शन बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके कारण कोरोना वायरस से सही होने वाले मरीज भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

Advertisment

ब्लैक फंगस का नाम ब्लैक फंगस क्यों है ?



इसका नाम ब्लैक फंगस इसलिए रखा गया है क्योंकि ये बॉडी में जाने के बाद सेल्स को डैमेज करता है यानि कि मारता है। सेल्स मरने के बाद काले रंग के हो जाते हैं। इसलिए इसका नाम ब्लैक फंगस रख दिया गया है।

Advertisment

ब्लैक फंगस होने का कारण क्या है ?



ब्लैक फंगस ज्यादातर steroids की वजह से फैलता है जोकि कोरोनावयरस के मरीजों को बचाने के लिए ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है।

Advertisment


Steroids के कारण फेफड़ों में इंफेक्शन कम होता है और वायरस के कारण शरीर में हुई हानि को भी सही करता है। पर इसके कारण इम्यूनिटी कम हो जाती है और ब्लड प्रेशर भी ऊपर पहुंच जाता है।

Advertisment

ब्लैक फंगस के सिम्पटम्स क्या हैं ?



1.नाक के आस पास का रंग बदलना

Advertisment


2.आँखों से धुंधला दिखना



3. आँख नाक के पास दर्द होना



4. खून की उलटी होना



5. सर दर्द होना



6. नाक से कला रंग का कुछ निकलना
सेहत
Advertisment