बोमन ईरानी की माँ का हुआ 94 साल में निधन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सोशल मीडिया पर लिखा माँ के लिए पोस्ट


अपनी माँ, जेरबानू ईरानी की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखे की उन्होंने अपनी नींद में बहुत शांति के साथ इस दुनिया को अलविदा कहा। अपनी माँ को प्यार से "जेर" बुलाते हुए बोमन ने बताया की उनकी माँ ने उनके माँ और बाप दोनों की भूमिका 32 वर्ष की उम्र से ही निभाई है। अपनी माँ की स्पिरिट को नमन करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में बताया की उनके पास हमेशा ही कोई फनी स्टोरी होती थी सबको सुनाने के लिए। उन्होंने ये भी बताया की जब वो उन्हें मूवी देखने भेजती थी तो इस बात का ज़रूर ख्याल रखती थी की उनके कंपाउंड के सारे बच्चे उनके साथ जाए।
Advertisment

अपनी माँ को बताया अपना स्टार


आगे और लिखते हुए बोमन ईरानी ने बताया की उनकी माँ को खाने का बहुत शौक था। आज भी वो विकिपीडिया और आईएमडीबी पर सारे फैक्ट्स एक फ़्लैश में चेक कर लेती थी। अपनी माँ की डी हुई नसीहत को शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया की उन्होंने हमेशा उनसे कहा था की एक्टर वो नहीं होता जो लोगों की प्रशंशा ले बल्कि एक्टर तो वो होता है जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सके, जो लोगों को खुश कर सके। आगे और लिखते हुए उन्होंने बताया की पिछली रात उनकी माँ ने उनसे मानगो कुल्फी माँगा था और वो चाहती तो चाँद और सितारे भी मांग सकती थी। अपनी माँ को अंतिम नमन करते हुए उन्होंने लिखा की वो हमेशा उनकी स्टार थी और रहेंगी।
Advertisment

बोमन ईरानी का बॉलीवुड करियर


बोमन ईरानी को 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की सफलता ने रातों रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने वीर-ज़ारा, डॉन, लगे रहो मुन्नाभाई, भूतनाथ रिटर्न्स, हाउसफुल सीरीज और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में काम कर खूब ख्याति प्राप्त की। अब वो नेक्स्ट
Advertisment
रणवीर सिंह की फिल्म 83 और अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत मेडे में दिखेंगे।
न्यूज़