New Update
बहुत ज़्यादा समय साथ में बिताने से हो सकते हैं ये नुकसान (boyfriend ke sath zyada time bitaane ke nuksan) -
1. आप बोर होने लगेंगी
जब आप एक साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करने लगेंगे तो आपको साथ होकर भी संतोष नहीं मिलेगा। आपको बहुत ज़्यादा समय साथ में बिताने के बजाय साथ में बिताए हुए कम लम्हों को हसीन और यादगार बनाने का प्रयास करना चाहिए यानि कि क्वालिटी टाइम स्पेंड करिये वरना आप रिश्ते में बोरियत महसूस करने लगेंगी।
2. आपके बाकी रिश्ते कमज़ोर हो सकते हैं
एक इंसान से बहुत ज़्यादा जुड़ जाने पर बाकी रिश्तों से दूरी बन सकती है क्योंकि आपका ध्यान पूरी तरह से केवल बॉयफ़्रेंड पर केंद्रित हो जाएगा और आप आप दोस्तों और परिवार के साथ समय बचाने से कतराने लगेंगी। आपको एहसास भी नहीं होगा और आपके रिश्तों में दरार आ जाएगी। ज़ाहिर सी बात है कि एक इंसान के साथ होने के लिए आप अपनी ज़िंदगी के एहम लोगों को खोना नहीं चाहेंगी इसलिए बॉयफ़्रेंड के साथ बहुत समय बिताने की बजाय बाकी रिश्तों को भी समय दीजिये।
3. आपको बेवजह उनकी आदत लग जाएगी
बॉयफ़्रेंड के साथ बहुत ज़्यादा समय बिताने से आप हर चीज़ के लिए उनपर निर्भर होने लगेंगी है कि और इससे आप ख़ुद को उनकी तुलना में कमज़ोर महसूस करने लगेंगी। ऐसा होने पर वो आप पर हावी हो सकते हैं और आप अपने सेल्फ रिस्पेक्ट से कंप्रोमाइज़ कर सकती हैं।
साथ ही आदत लग जाए तो अलगाव बहुत मुश्किल हो जाता है और आप ब्रेकअप के बाद ख़ुद को संभाल नहीं पातीं क्योंकि आपकी ख़ुशी पूरी तरह से एक आदमी पर डिपेंडेंट हो जाती है।
4. वो अपने ऊपर प्रेशर महसूस करने लगेंगे
आपका उनके साथ बहुत ज़्यादा समय बिताने की चाह रखना उन्हें परेशान कर सकता है। वो अपने ऊपर प्रेशर फील कर सकते हैं और हो सकता है कुछ समय बाद आपको अवॉइड करना भी चालू कर दें। रिलेशनशिप में भी इंसान को स्वतंत्रता चाहिए होती है इसलिए ख़ुद को और बॉयफ़्रेंड को स्पेस दीजिये।
5. आप इंडीविज्वली ग्रो (individually grow) नहीं कर पाएंगी
आपका पूरा ध्यान 'हम' पर रहेगा तो आप 'मैं' पर फोकस करना भूल जाएँगी जिससे आप इंडिविज्वली ग्रो नहीं कर पाएंगी, यहाँ तक कि आपके कॅरिअर पर भी बुरा असर पड़ सकता है। अपने जीवनसाथी के अलावा अन्य चीजों और अन्य लोगों में दिलचस्पी रखना आपको और आपके रिश्ते को स्वस्थ बनाता है।