ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी ये बातें ज़रूर जानें

author-image
Swati Bundela
New Update

1. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण या संकेत



  • लंप बन्ना  - ब्रेस्ट में लंप बन्ना या फिर बाकी स्किन के अलावा कुछ मोटा थक्का महसूस होना

  • साइज में बदलाव - ब्रेस्ट के साइज, शेप में या दिखावट में बदलाव आना

  • ब्रेस्ट की त्वचा पर दाने होना या फिर कुछ बदलाव होना

  • स्किन में बदलाव - ब्रेस्ट की स्किन का छूटना, छिलना या निप्पल के पास डार्क कलर की स्किन पर कुछ बदलाव आना, ब्रेस्ट स्किन का लाल होना


2. ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य कारण


Advertisment

  • वंशानुगत ब्रेस्ट कैंसर : अक्सर औरतों में ब्रेस्ट कैंसर का कारण होता है उनकी फैमिली में ब्रेस्ट कैंसर का लगातार चले आना।

  • औरत होना : औरतों में मुख्य रूप से ब्रेस्ट कैंसर आदमियों के मुकाबले ज्यादा पाया जाता है।

  • ब्रेस्ट कैंसर हिस्ट्री : अगर आपको अतीत में कभी एक ब्रेस्ट में कैंसर रहा है तो भविष्य में दूसरी ब्रेस्ट में कैंसर होने की संभावना है बहुत ज्यादा होती हैं।

  • बढ़ती उम्र : बढ़ती उम्र के साथ ब्रेस्ट कैंसर के खतरे बढ़ जाते हैं इसलिए अपनी ब्रेस्ट का चेकअप कराते रहिए।

  • पीरियड का कम उम्र से शुरू होना : अगर आपको 11 या 12 की उम्र से पहले पीरियड आ चुके थे तो आप को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है ।

  • मोटापा : अगर आपको मोटापे की समस्या है तो ऐसे में भी ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बन जाती है।

  • मेनोपॉज का देरी से शुरू होना : अगर आपका मेनोपॉज नॉर्मल उम्र से ज्यादा उम्र पर शुरू हुआ है तो भी आप को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।

  • शराब का सेवन करना : अगर आप शराब का सेवन हद से ज्यादा करते हैं तो भी आपको ब्रेस्ट कैंसर होने थे सभावनाएं हो सकतीं हैं।


ये थी ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी खास बातें । ब्रेस्ट कैंसर को रोका जा सकता है। अगर आप अपनी ब्रेस्ट्स में कोई भी बदलाव देखतें हैं तो अपने डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखायें व इलाज शुरू करें।







यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें 










सेहत