ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी ये बातें ज़रूर जानें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण या संकेत



  • लंप बन्ना  - ब्रेस्ट में लंप बन्ना या फिर बाकी स्किन के अलावा कुछ मोटा थक्का महसूस होना

  • साइज में बदलाव - ब्रेस्ट के साइज, शेप में या दिखावट में बदलाव आना

  • ब्रेस्ट की त्वचा पर दाने होना या फिर कुछ बदलाव होना

  • स्किन में बदलाव - ब्रेस्ट की स्किन का छूटना, छिलना या निप्पल के पास डार्क कलर की स्किन पर कुछ बदलाव आना, ब्रेस्ट स्किन का लाल होना

Advertisment

2. ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य कारण


Advertisment

  • वंशानुगत ब्रेस्ट कैंसर : अक्सर औरतों में ब्रेस्ट कैंसर का कारण होता है उनकी फैमिली में ब्रेस्ट कैंसर का लगातार चले आना।

  • औरत होना : औरतों में मुख्य रूप से ब्रेस्ट कैंसर आदमियों के मुकाबले ज्यादा पाया जाता है।

  • ब्रेस्ट कैंसर हिस्ट्री : अगर आपको अतीत में कभी एक ब्रेस्ट में कैंसर रहा है तो भविष्य में दूसरी ब्रेस्ट में कैंसर होने की संभावना है बहुत ज्यादा होती हैं।

  • बढ़ती उम्र : बढ़ती उम्र के साथ ब्रेस्ट कैंसर के खतरे बढ़ जाते हैं इसलिए अपनी ब्रेस्ट का चेकअप कराते रहिए।

  • पीरियड का कम उम्र से शुरू होना : अगर आपको 11 या 12 की उम्र से पहले पीरियड आ चुके थे तो आप को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है ।

  • मोटापा : अगर आपको मोटापे की समस्या है तो ऐसे में भी ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बन जाती है।

  • मेनोपॉज का देरी से शुरू होना : अगर आपका मेनोपॉज नॉर्मल उम्र से ज्यादा उम्र पर शुरू हुआ है तो भी आप को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।

  • शराब का सेवन करना : अगर आप शराब का सेवन हद से ज्यादा करते हैं तो भी आपको ब्रेस्ट कैंसर होने थे सभावनाएं हो सकतीं हैं।


ये थी ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी खास बातें । ब्रेस्ट कैंसर को रोका जा सकता है। अगर आप अपनी ब्रेस्ट्स में कोई भी बदलाव देखतें हैं तो अपने डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखायें व इलाज शुरू करें।
Advertisment







यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें 










सेहत