Advertisment

Breast Cancer Types : महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार

author-image
Swati Bundela
New Update
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले क्या पाया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ किसी एक प्रकार का नहीं होता बल्कि इसके भी कई प्रकार होते हैं तो आइए जानते हैं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार

Advertisment

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार :



ब्रेस्ट कैंसर कई तरह के होते हैं जिनमें से इन्हें मुख्य रूप से दो कैटेगरीज में बांटा गया है

Advertisment


  • इनवेसिव : इनवेसिव ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट डक्ट्स या ग्लैंड्स से ब्रेस्ट के अन्य हिस्सों में आसानी से फैल सकता है।


  • नॉन इनवेसिव : नॉन इनवेसिव ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ संक्रमित हिस्से तक ही सीमित रहता है और आगे नहीं फैलता है।




इनवेसिव ब्रेस्ट कैंसर

Advertisment


1. इनवेसिव डक्टल कार्सिनोमा



Advertisment


  • IDC ब्रेस्ट कैंसर का सबसे सामान्य प्रकार होता है।


  • यह ब्रेस्ट मिल्क डक्ट्स से धीरे धीरे ब्रेस्ट के अन्य टिश्यू में फैलना शुरू कर देता है।


  • ब्रेस्ट कैंसर के मिल्क डक्ट्स से बाहर फैलने के बाद इसके पूरे ब्रेट के बाकी हिस्सों में फैलना आसान हो जाता है।


  •  यह ने ऑर्गन और टिश्यू में फैल सकता है।




2. इनवेसिव लोबुलर कार्सिनोमा

Advertisment




  • यह पहले ब्रेस्ट के लॉब्युल्स में  फैलता है और उसके बाद इसका संक्रमण आस पास के टिश्यू में भी होने लगता है।




Advertisment

नॉन इनवेसिव ब्रेस्ट कैंसर



1. डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू

Advertisment




  • DCIS एक नॉन इनवेसिव स्थिति है जिसमें इंफेक्टेड सेल्स आगे संक्रमण नहीं करते ।


  • इसमें किसी हिस्से में कैंसर होने के बाद ,ये आगे नहीं फैलता और एक ही जगह तक सीमित रहता है।




2. लोबुलर कार्सिनोमा इन सीटू





  • LCIS कैंसर मिल्क प्रोड्यूसिंग ग्लैंड्स में शुरू होता है पर आगे नहीं बढ़ता है।




अन्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार



1. निप्पल में पेजेट डिजीज होना



इस type के कैंसर की शुरुआत ब्रेस्ट निपल्स से होती है और धीरे धीरे ये बढ़ने के बाद निप्पल के अलावा बाकी हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है।

2. फिलोड्स ट्यूमर



यह बड़े ही मुश्किल से होने वाला ब्रेस्ट कैंसर होता है जो ब्रेस्ट के कनेक्टिव टिश्यू में होता है। इन ट्यूमर्स के कुछ प्रकार कैंसर भी पैदा कर सकते हैं।

3. एंजियो सर्कोमा



ये कैंसर ब्रेस्ट के लिम्फ वेसल्स या ब्लड वेसल्स में होता है।



तो ये थे विभिन्न तरह के ब्रेस्ट कैंसर।
सेहत
Advertisment