New Update
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर लक्षण
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावनाएं पुरुषों के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है।
ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत में इसके लक्षण बेहद मुश्किल ही देखने को मिलते हैं हालांकि आपको अपने आप में बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे।
ऐसे तो अलग अलग ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण अलग अलग प्रकार के होते हैं पर फिर भी कुछ सामान्य लक्षण आपको कुछ इस प्रकार देखने मिलेंगे।
1. पहला पड़ाव
अगर ट्यूमर बढ़ना शुरू होता है तो पहला लक्षण होता है ब्रेस्ट में लंप बनना जो अलग गट्ठे की तरह दिखेगा जो पहले कभी नहीं था।
2. स्किन पर असर दिखना
- ब्रेस्ट और ब्रेस्ट के आस पास की स्किन का रंग बदल सकता है।
- यह रंग थोड़ा लाल और गहरा होगा।
- आपकी ब्रेस्ट में दर्द होना शुरू हो जाता है।
- ब्रेस्ट के हिस्सों में सूजन होना।
3. निप्पल में बदलाव
- निप्पल हमारी ब्रेस्ट का बहुत ही आम भाग होता है। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के समय आपके निप्पल में भी कराई बदलाव आता है।
- आपकी निप्पल से ब्रेस्ट मिल्क के अलावा भी अन्य डिस्चार्ज होना शुरू हो जाते हैं।
- अक्सर ये डिस्चार्ज ख़ून भी हो सकता है।
- निप्पल के आस पास की स्किन का उखड़ना या फटना
- निप्पलों का टेढ़ा मेढ़ा होना।
4. ब्रेस्ट के साइज में बदलाव
- अक्सर ब्रेस्ट कैंसर के कारण ब्रेस्ट के साइज में भी बदलाव आने लगता है।
- ब्रेस्ट की स्किन में भी बिना किसी कारण के बदलाव आना।
- आपकी बाजुओं के हिस्सों में लंप बनना ।
5. ब्रेस्ट पर मांसपेशियों का गहराई से दिखना
अगर आपको अपनी ब्रेस्ट पर मांसपेशियों का आसानी से देखना महसूस हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
तो ये थे ब्रेस्ट कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण। आप भी अपने ब्रेस्ट में ऐसे बदलाव देखने पर तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करें।