Wedding Tips: वेडिंग प्लान करने के लिए बजट फ्रेंडली टिप्स जो हर ब्राइड को आएंगी काम

वेडिंग प्लान करते वक्त कई सारी चीजों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। जिससे कि बजट के अंदर-अंदर ही सारी चीजों को कर कर लिया जाए। आईए जानते हैं बजट फ्रेंडली टिप्स जो की वेडिंग प्लानिंग में आएंगे काम।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Budget Friendly Wedding Planning Tips

(Image Credit: Pinterest)

Budget Friendly Wedding Planning Tips:वेडिंग प्लान के टाइम में अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बजट से काफी ज्यादा बाहर जाने लग जाते हैं। जिससे कि खर्चा ओवरलोड हो सकता है। शादी के लिए एक बजट बनाना काफी ज्यादा जरूरी होता है और अपनी बजट फ्रेंडली ही चीजों को प्लेन करना भी आवश्यक होता है। वेडिंग प्लान करते वक्त कई सारी चीजों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। जिससे कि बजट के अंदर-अंदर ही सारी चीजों को कर कर लिया जाए। आईए जानते हैं बजट फ्रेंडली टिप्स जो की वेडिंग प्लानिंग में आएंगे काम।

वेडिंग प्लान करने के लिए बजट फ्रेंडली टिप्स जो हर ब्राइड को आएंगी काम

वेडिंग प्लानर की जरूरत 

Advertisment

अब शादियों में अक्सर देखा जाता है की वेडिंग प्लानर की आवश्यकता देखी जाती है पर अक्सर वेडिंग प्लानर को काम सौपने के बाद कहीं ना कहीं बजट बाहर चला जाता है और हर छोटे-छोटे चीजों के जवाब के लिए भी आपको हर वक्त जवाब देने पड़ते हैं। जो की शादी के वक्त पॉसिबल नहीं हो पाता। क्योंकि इसके अलावा भी कई सारी जिम्मेदारियां आपके ऊपर होती हैं। 

इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की वेडिंग प्लान करते वक्त अलग-अलग चीजों को पहले खुद समझ ले और फिर इस बात को ध्यान में रखें की वेडिंग प्लानर की आवश्यकता हो तभी वेडिंग प्लानर से हेल्प लें।

एक वेन्यू

शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए यदि एक ही वेन्यू डिसाइड किया जाता है। तो यह कहीं ना कहीं बजट फ्रेंडली भी होता है। एक ही वेन्यू डिसाइड करने से शादी में ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी पड़ती और इससे डिस्काउंट भी मिल सकता है। 

पहले से करें बुक 

Advertisment

चाहे वह मेकअप आर्टिस्ट हो, कॉस्टयूम बनाना हो, वेन्यू बुकिंग हो या कैटरिंग, पहले से बुक करना हमेशा जरूरी रहता है। क्योंकि शादी के कुछ ही समय पहले बुकिंग करने से यह काफी ज्यादा महंगा पड़ता है और डेट न मिलने की भी प्रॉब्लम देखनी पड़ सकती है।

बारगेन करना है जरूरी 

शादी में खरीदे गए हर एक चीज में या किसी भी प्रकार की बुकिंग में बारगेन करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि कई बार यदि आप हिचकीचाहट में बारगेनिंग नहीं करते हैं। तो यह आपके बजट से बाहर भी जा सकता है।

प्रायोरिटी करें सेट 

अपनी शादी को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए जरूरी है कि आप प्रायोरिटी सेट करें कि आप सबसे ज्यादा बजट कहां पर स्पेंड कर रहे हैं और सबसे कम कहां पर। यह प्रायोरिटी सेट करने पर आप बजट के अंदर-अंदर ही चीजों को प्लान कर लेते हैं।

Tips Wedding plan Budget Friendly