Advertisment

Bullying And Harassment : जानें छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव

जो भी व्यक्ति एक बार हैरेसमेंट या फिर बुलीइंग का शिकार हो जाता है तो उनका आत्म- सम्मान कम होता है और वह आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करते हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Harassment Case:

Bullying And Harassment

Bullying And Harassment: बुलीइंग या हरासमेंट आमतौर पर कॉलेजों या स्कूलों में अधिकतर होता है और लोगों के मेंटल हैल्थ पर गंभीर प्रभाव डालता है। कई एंटी- रैगिंग सेल हैं, जो ऐसी चीजों से गुजरने वाले लोगों को बचाने में मदद करते हैं। रैगिंग को नए शामिल होने वाले छात्रों से दूर रखने में मदद करने के लिए यूनिवर्सिटी को अधिक महत्व देना चाहिए। यदि कोई इस तरह की घटना होते हुए देखता है तो स्थिति को गंभीरता से संभालने के लिए तत्काल उपाय किए जाने चाहिए। इसका लोगों लॉन्ग टर्म इफेक्ट पड़ता है जिसके कारण वापस सामान्य होने में बहुत अधिक समय लगता है।

Advertisment

Bullying And Harassment: जानें छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव

Domestic Violence

बुलीइंग और हरासमेंट एक गंभीर समस्या है और इससे निजात पाने के लिए हर व्यक्ति को ठोस कदम उठाने की जरूरत है फिर चाहे जिसके साथ हैरेसमेंट या बुलीइंग हो रही हो, जो यह कर रहे हों या फिर वह जो यह देख रहे हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ नकारात्मक प्रभावों के बारे में एक साइकोलॉजिकल मैगजीन के अनुसार-

Advertisment

1.डिप्रेशन और एंजाइटी 

वह चिंता या अवसाद से पीड़ित होने की अधिक संभावना रखते हैं। यदि कोई व्यक्ति हरासमेंट या बुलीइंग का शिकार होता है तो उनमें से बहुत से व्यक्तियों के साथ देखा गया है कि वह डिप्रेशन में चले जाते हैं या फिर छोटी-छोटी चीज पर पैनिक करने लगते हैं।

2. आत्मविश्वास में कमी 

Advertisment

जो भी व्यक्ति एक बार हैरेसमेंट या फिर बुलीइंग का शिकार हो जाता है तो उनका आत्म- सम्मान कम होता है और वह आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करते हैं।

3. दोस्तों से दुरी 

उन्हें नए दोस्त बनाने और अकेले रहने में काफी डर लगता है क्योंकि एक बार यदि वह अपने दोस्त के द्वारा बुली हो जाते हैं या बुली होने पर उनके दोस्त उनको समर्थन नहीं करते हैं तो उनका दोस्ती पर से विश्वास उठ जाता है।

Advertisment

4. अपनी जरूरतों को नजरअंदाज कर देते हैं

जो लोग हरासमेंट आदि का शिकार हो जाते हैं वह दोबारा लोगों से अपनी जरूरतों के बारे में बताने में काफी झेजक रखते हैं वह कोई भी चीज पर अंदर ही अंदर सहते रहते हैं।

5. स्कूल और कॉलेज से दूरी 

Advertisment

यदि कोई बच्चा स्कूल या कॉलेज में इस चीज का शिकार होता है तो वह अधिकतर स्कूल और कॉलेज जाने से बचते हैं। जिनसे उनके सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर गहरा असर नहीं पड़ता है बल्कि उनकी पढ़ाई पर भी काफी गहरा असर पड़ता है।

mental health Harassment Bullying And Harassment bullying
Advertisment