Advertisment

Calcium Rich Foods : कैल्शियम से भरपूर फूड्स कौन से हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कैल्शियम से भरपूर पांच पदार्थ :


1. सेलमन

Advertisment

सेलमन मछली में कैल्शियम भर भर कर होता है क्योंकि इसकी हड्डियां भी खाई जाती है। इस फिश में ओमेगा 3 और अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन भी होता है। इस से आपके दिल, दिमाग और स्किन को फायदा मिलता है।

2. टूना

Advertisment

टूना भी सेलमन की तरह ही एक मछली होती है। टूना में विटामिन डी पाया जाता है। इसको अपनी डाइट में शामिल करने से आपको पोटेशियम, मैग्नीशियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स मिलेंगे।

3. पत्तेदार सब्जियां

Advertisment

कुछ हरी सब्जियां जैसे कि काले, जलकुम्भी, अरुगुला और कोलार्ड कैल्शियम का सबसे अच्छा स्त्रोत होता है। साथ ही साथ इन सब्जियों में मैग्नीशियम भी पाया जाता है। ये सब्जियां खाना उन लोगों के लिए ज्यादा फायदे मंद है जिनको दूध सूट नहीं होता है।

4. पनीर

Advertisment

पनीर दूध से बनता है इसलिए इस में बहुत सारे कैल्शियम होते हैं और ये कैल्शियम का सबसे प्रमुख स्त्रोत माना जाता है। इस में अगर आपको कम फैट वाला पनीर चाहिए तो आप स्किम दूध से बना हुआ पनीर का सेवन कर सकते हैं।
Advertisment

5. दही


जिस तरीके से दूध से दही बनता है इस में कैल्शियम की मात्रा कही अधिक बढ़ जाती है। इस से ये लाभ होगा की जिस इंसान को दूध नहीं पसंद वो दही खा सकता है। दही आपकी स्किन को सुन्दर, नाज़ुक और लचीली बनाता है।
सेहत
Advertisment