Advertisment

माता पिता को समझना चाहिये कि मेरा करियर शादी से ज़्यादा जरूरी क्यों है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

करियर हमें इंडिपेंडेंट बनाता है


पहले के ज़माने और आज में काफी फर्क आया है। जहां पहले लड़कियों की पढ़ाई को महत्व नहीं दिया जाता था वहीं आज लड़कियां खुद को लेकर काफी जागरुक है और अपने जीवन की कश्ती को खुद संभालती हैं। एक अच्छे करियर का होना मतलब हमें financially और emotionally किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और हम अपनी ज़िंदगी को काफी हद तक अपने तरीके से जी पाएँगे।
Advertisment

एक करियर होने का मतलब हमारी ज़िंदगी महज घर तक नहीं सिमट जाएगी और हम अपने आप को आज़ाद महसूस करेंगे।

अपने परिवार को financially बेहतर सपोर्ट मिलती है

Advertisment

कई बार जीवन में ऐसे मोड़ आते हैं जहां पैसों का होना बहुत ज़रूरी है जैसे मेडिकल इमरजेंसी या पढ़ाई का खर्च। ऐसे मौकों पर अगर घर में सिर्फ एक आदमी कमाए तो बोझ बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में अगर घर की औरतें financially स्टेबल हों और पैसों को manage करना जानती हों तो ज़िंदगी काफी हद तक आसान हो जाती है।

जैसे कि आप एक लाइफ insaurance प्लान कर सकती हैं या खुद का घर जल्दी खरीद सकती हैं, या बुढ़ापे में parents की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से उठा सकती हैं।
Advertisment

मेरी खुद की एक पहचान होगी


माता पिता को समझना चाहिये की हमारी खुद की पहचान होना एक बहुत ज़रूरी पहलू है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि ज़िंदगी भर अपने पिता, भाई या पति के नाम से ही जानी जाऊँ। एक करियर का होना मुझे एक अलग पहचान देता है। जब लोग मुझे मेरे पिता या पति के नाम से नहीं मेरे खुद के नाम से जानेंगे, तो अपने आप में एक आज़ाद होने की भावना आती है।
Advertisment


शादी इन्तज़ार कर सकती है क्योंकि यह एक बहुत ज़रूरी फैसला है। ऐसा इंसान जिसके साथ पूरी ज़िंदगी जीनी है यह फैसला इतना आसान नहीं और मैं इसे काफी सोच समझ कर लेना चाहती हूँ।
Advertisment

अगर एक लड़की अपना करियर बनाना चाहती है और इंडिपेंडेंट होना चाहती है तो परिवार को उसका पूरा सपोर्ट करना चाहिये और हौसला बढ़ाना चाहिये ना की उसे शादी का दबाव डालना चाहिए। काम करना हमें सशक्त करता है और अपनी ज़िंदगी से जुड़े सही फैसले लेने में मदद करता है। और तो और अगर आप अपने देश की 50% आबादी को काम करने का हौसला नहीं देंगे तो देश कैसे आगे बढ़ सकेगा?

काम करना और करियर बनाना सशक्त करने के साथ साथ ये भी बताता है कि एक लड़की सिर्फ खाना बनाने और बच्चे संभालने के लिये नहीं बनी।
Advertisment


माता-पिता को समझना चाहिये कि अगर उनकी लड़की काम करती है तो वो अपने साथ साथ अपने जैसी कितने ही लोगों को हौसला देती है, वो काम करती है अपने लिए, अपनी खुशी, संतुष्टि और आज़ादी के लिए।

पढ़िए : लड़कियों के लिए करियर के रूप में खेल को चुनना स्वाभाविक होना चाहिए – सानिया मिर्ज़ा

इंस्पिरेशन #फेमिनिज्म पेरेंटिंग working woman शादी से ज़रूरी करियर
Advertisment