Mother's Day: मां संपूर्ण परिवार का एक अहम् हिस्सा होती है। हर वर्ष 14 मई को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है था। मां या मम्मी हर किसी के जीवन का एक जरूरी पक्ष होती हैं। चाहें बेटा हो या बेटी, मां से उसका जुड़ाव हमेशा बरकरार रहता है। बहुत से ऐसे भी बच्चे होते हैं जिनको किसी कारण माता का प्यार बचपन से नहीं मिल पाता है वहीं बहुत से ऐसे भी बच्चे होते हैं जो बहुत बड़े हो जाते हैं तब भी उन्हें उनकी माता का प्यार मिलता रहता है।
मदर्स हमारी जिंदगी में बहुत इंपार्टेंट हैं। बेटियों के लिए उनकी मम्मी एक फ्रेंड से भी बढ़कर होती हैं। कई बार जिंदगी के बहुत से अहम् फैसले, कितने ही बड़े क्यों न हो जाएं, मां से ही पूछकर करते हैं। कही-न-कहीं हमे मां से राय लिए बिना कोई काम करने का मन नहीं करता।
मां की भूमिका को देखते हुए जरूरी है मदर्स डे कुछ ऐसा इस्पेशल बनाया जाए जो मां या मम्मी को आजीवन याद रहे। ऐसे बहुत से तरीके हो सकते हैं जिनसे हम अपनी मम्मी के लिए मदर्स डे को बहुत ही स्पेशल बना सकते हैं।
इस वर्ष मदर्स डे को कैसे स्पेशल बनाएं
हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मदर्स डे कुछ स्पेशल, कुछ रोचक और कुछ अविस्मरणीय बनाएं। आइए जानें किस तरह मनाएं साल 2023 में मदर्स डे :-
अद्भुत जगहों में घुमानें ले जाएं
ऐसी बहुत-सी जगह हैं जो आपकी मम्मी के इंटरेस्ट से जुड़ी हो सकती है, कुछ ऐसी जगह हो सकती हैं जहां मम्मी को अगर आप लें जाएंगी तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। सरप्राइज देते हुए आप अपनी मम्मी को अनोखी जगहों में मदर्स डे के दिन ले जा सकती हैं।
एक भी घर का काम न करने दें
मदर्स डे के दिन आप मम्मी का रोजमर्रा के कामों को लेकर ऑफ डे घोषित कर सकती हैं। वैसे तो किसी की भी मम्मी इस ऑफ से सहमत नहीं होंगी, फिर भी आप उन्हें अपना इंटरेस्ट दिखाते हुए उस दिन को वर्क ऑफ घोषित कर सकती हैं। इस दिन आप कुछ ऐसा बनाकर खिलाएं जो मम्मी भी खाकर उसके टेस्ट की कायल हो जाएं। इससे मदर्स डे बहुत स्पेशल बन जाएगा।
घर पर प्रोग्राम रखें
आप मदर्स डे में घर पर एक बेहतरीन प्रोग्राम रख सकती हैं। इसमें आप अपनी मम्मी या मां की स्पेशल भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बहुत से खेल और अन्य रोचक एक्टीविटीज रखें जो मम्मी के लिए यादगार लम्हा बन जाए।
इस तरह आप बहुत-सी चीजें उपर्युक्त गिनाई चीजों के अलावा भी कर सकती हैं। मदर्स डे स्पेशल बनाना हर किसी का उद्देश्य होता है। ऐसे में इस वर्ष आप उसे कुछ अलग अंदाज में मना सकती हैं।