New Update
/hindi/media/post_banners/I6nQw4yiRiLV2gOfzskj.jpg)
1. कटरीना कैफ
बॉलीवुड की कमली गर्ल ने शुरुवात में कई घर बदले हैं और रेंट से रहती थीं। इस वक़्त ये रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं और इनका 2016 में ब्रेकअप हो गया था। कटरीना अपने फ्लैट का रेंट 15 लाख पर मंथ देती थीं। अब ये इनके बांद्रा के पैंट हाउस में रहने लगी हैं। कटरीना कैफ फ़िलहाल अनऑफिशियली विक्की कौशल के साथ रेलशनशिप में हैं और पेप्स इन्हे स्पॉट करते रहते हैं। ये अपनी टाइगर 3 फिल्म के लिए तैयारी भी कर रही हैं जो कि सलमान खान के साथ होगी।
2. सनी लियॉन
सनी के बैकग्राउंड के कारण इन्हे कहीं भी फ्लैट नहीं दिया जाता था। बहुत जगह से रजेक्शन्स के बाद इनके कुछ साथ वाले फ्रेंड्स ने इनकी मदद की जब इन्हे एक 3 बैडरूम का घर किराए से मिला था। फ़िलहाल इन्होने खुदका घर ले लिया जो 16 करोड़ रूपए का है। ये अँधेरी के अटलांटिस प्रोजेक्ट में है और अमिताभ बच्चन इनके पडोसी हैं।
एक्टर सनी लियोन हमेशा से इनके बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। ये हाल में ही इस बार डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2021 में फीचर की गयी हैं। ये एक फेमस फोटोग्राफर हैं और इस से पहले कई फेमस सेलिब्रिटीज के साथ काम कर चुके हैं जैसे कि विक्की कौशल, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया और विद्या बालन। इस शूट में सनी ने खुद को एक हैट से कवर कर रखा है और इनका थीम समर वाला है।
3. ऋतिक रौशन
ऋतिक ने कभी भी खुद का घर नहीं खरीदा है और अभी भी रेंट के घर में ही रह रहे हैं। ये बीच फेसिंग रेंटेड अपार्टमेंट में रहते हैं जो कि जुहू में है। इनके साइड में ही सेलिब्रिटी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का घर भी है। ये अपने इस अपार्टमेंट का 8 लाख से ऊपर रेंट देते हैं।