Advertisment

Chaitra Navratri 2024: कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि? जानिए तिथि, मुहूर्त और महत्त्व

हर साल चैत्र मास की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि आरम्भ होती है। यह नवरात्रि अगले 9 दिनों तक चलती है और रामनवमी वाले दिन समाप्त होती है। यह नवरात्रि हर वर्ष बड़े ही धूम-धाम से पूरे देश में मनाई जाती है।

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Chaitra Navratri 2024

(Image Credit - Canva)

Chaitra Navratri 2024 Date, Time, Shubh Muhurta: हर साल चैत्र मास की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि आरम्भ होती है। यह नवरात्रि अगले 9 दिनों तक चलती है और रामनवमी वाले दिन समाप्त होती है। यह नवरात्रि हर वर्ष बड़े ही धूम-धाम से पूरे देश में मनाई जाती है। लोग देवी की आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं। मान्यता है कि देवी की पूजा करने से और व्रत से उन्हें देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिन्दू धर्म में ग्रंथों के मुताबिक साल भर में चार बाद नवरात्रि आती हैं लेकिन इसमें से ज्यादा विशेष चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि हो माना जाता है। आइये जानते हैं कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि-

Advertisment

Chaitra Navratri 2024: कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि? जानिए तिथि, मुहूर्त और महत्त्व

कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र मॉस की प्रतिप्रदा से होती है। जो कि इस वर्ष 8 अप्रैल से शुरू होगी और 9 अप्रैल तक है। इसलिए इसी दिन 09 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शरुआत होगी और  समापन 17 अप्रैल 2024 को राम नवमी पर होगा। इन नौ दिनों के दौरान भक्त देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा आराधना कर सकेंगे। 18 अप्रैल को दशमी पर सभी अपना व्रत समाप्त करेंगे।

Advertisment

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 

नवरात्रि का प्रारंभ मुख्य रूप से कलश स्थापना के साथ होता है। इसके बाद 9 दिनों तक चलने वाले पूजा अनुष्टान के कार्यक्रमों की शुरुआत होती है। इस वर्ष 09 अप्रैल 2024 को कलश स्थापना की जाएगी। इस दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह के 10 बजकर 23 मिनट तक बताया जा रहा है। इस समय में कलश स्थापना करके पूजा की शरुआत कर सकते हैं। 

चैत्र नवरात्रि की नौ तिथियाँ

Advertisment
पहली नवरात्रि 09 अप्रैल 2024 माँ शैलपुत्री की पूजा 
दूसरी नवरात्रि 10 अप्रैल 2024 माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा
तीसरी नवरात्रि 11 अप्रैल 2024 माँ चंद्रघंटा की पूजा 
चौथी नवरात्रि 12 अप्रैल 2024 माँ कूष्मांडा की पूजा 
पांचवीं नवरात्रि 13 अप्रैल 2024 माँ स्कंदमाता की पूजा
छठी नवरात्रि 14 अप्रैल 2024 माँ कात्यायनी की पूजा 
सातवीं नवरात्रि 15 अप्रैल 2024 माँ कालरात्रि की पूजा
आठवीं नवरात्रि 16 अप्रैल 2024 माँ सिद्धिदात्री की पूजा, दुर्गा अष्टमी 
नौवीं नवरात्रि 17 अप्रैल 2024 माँ महागौरी की पूजा, राम नवमी

चैत्र नवरात्रि का महत्त्व 

चैत्र नवरात्रि, नौ दिनों तक चलने वाला एक हिंदू त्योहार है। चैत्र (मार्च-अप्रैल) के हिंदू महीने में पड़ने वाला यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है। भक्त देवी दुर्गा की पूजा उनके विभिन्न रूपों में करते हैं, उनसे समृद्धि, खुशी और सुरक्षा का आशीर्वाद मांगते हैं। उपवास, प्रार्थना और अनुष्ठानों के माध्यम से, नवरात्रि आध्यात्मिक अनुशासन पैदा करती है और लोगों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देती है। यह त्योहार जीवन की चुनौतियों से निपटने, समाज में सद्भाव और श्रद्धा को बढ़ावा देने में विश्वास, भक्ति और आंतरिक शक्ति के महत्व को रेखांकित करता है।

चैत्र नवरात्रि Chaitra Navratri Chaitra Navratri 2024 Navratri 2024 Shubh Muhurta
Advertisment