New Update
1. ब्रेन स्ट्रोक
जो लोग स्मोकिंग करते हैं उनके अंदर ब्रेन स्ट्रोक होने के खतरा और ज्यादा बड़ जाता है। इसको पीने से खून का बहाव कम होने लगता है और इसके कारण स्ट्रोक होने के चांसिस बड़ जाते हैं। इस से हार्ट अटैक का भी रिस्क रहता है।
2. इनफर्टिलिटी
जो पुरुष सिगरेट पीते हैं उनके स्पर्म काउंट कम हो जाते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपके लिए पैरेंट बनना मुश्किल हो जाये और आप निसंतान ही रह जाएं।
3. गले में दिक्कत हो जाती है
सिगरेट पीने से आपके गले में इन्फेक्शन होने का खतरा बड़ जाता है। अगर आप ज्यादा समय तक सिगरेट पीते रहते हैं तो आपको सांस सम्बन्धी खतरा होने का रिस्क भी रहता है।
4. आदत बन जाती है
जैसे कि आपको पता ही होगा कि हर इंसान को नशे की आदत हो जाती है चाहे वो कैसा भी नशा हो दारू हो, सिगरेट हो ता फिर गांजा हो। इस में आपका शरीर किसी ड्रग का आदि हो जाता है जो कि सही नहीं है।
5. इंसान को डिप्रेशन हो सकता है
जो लोग गांजा पीते हैं वो बार बार रिअलिटी से दूर जाते हैं। ऐसा बार बार करने से हमें उसकी आदत हो जाती है और हमें पता भी नहीं लगता कि हम कब और कैसे डिप्रेशन में चले जाते हैं।