Clay Face Mask For Skin Care: प्राचीन काल से ही त्वचा की देखभाल के लिए क्ले का उपयोग किया जाता रहा है। आज के जमाने में आपको बहुत सारी कंपनियों के क्ले फेस मास्क मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि क्ले फेस मास्क के क्या फायदे है। तो आज हम आपको बताएंगे कि क्ले फेस मास्क के आपकी स्किन के लिए क्या फायदे हैं।
Clay Face Mask Benefits -
1. डिटॉक्सिफाई (detoxify) करता है पोर्स
अगर आप स्किन केयर के बारे में जानते है। तो आपको पता होगा कि हमारी पोर्स हमारी त्वचा के लिए किस तरह जरूरी होते हैं। आपके स्किन पोर्स(skin pores) साफ होना काफी जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं है, तो आपको अपने स्किन पोर्स की वजह से पिंपल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। क्ले फेस मास्क आपके ओपन पोर्स को काफी अच्छे से डिटॉक्सिफाई करता है।
2. ऑयली स्किन (oily skin) के लिए फायदेमंद
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो क्ले फेस मास्क आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। ऑयली स्किन की सबसे बड़ी समस्या होती है चेहरे का चिपचिपापन। आप अपने चेहरे पर क्ले फेस मास्क लगाने के पहली ही बार में यह आसानी से देख सकती हैं, कि आपकी स्किन से चिपचिपा पन गायब हो जाएगा। Clay face mask आपकी त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल सोक लेता है।
3. एक्ने (acne) और पिंपल (pimples) से मिलता है छुटकारा
अगर आपको पिंपल और एक्ने की समस्या है। तो आपको क्ले फेस मास्क का उपयोग जरूर करना चाहिए। यह आपके स्किन पोर्स को डिटॉक्सिफाई करता है। पहली बार के उपयोग से ही आपके चेहरे पर पिंपल और एक्ने दोनों कम होने लगते हैं।
4. एंटी एजिंग इफेक्ट (anti aging effect)
अगर आपकी बढ़ती उम्र है। आपको झुर्रियों (wrinkle) की समस्याएं है। तो आपको क्ले फेस मास्क का उपयोग जरूर करना चाहिए। यह आपकी त्वचा को टाईट करता है। क्ले फेस मास्क आपकी त्वचा में झुर्रियों की ग्रोथ को काफी कम कर देता है।