शुरू से ही हमारे में समाज पिता की काफ़ी स्ट्रिक्ट छवि बनी है जिससे बच्चे खुलकर बात नहीं करते। अपने पिता को देखकर बच्चे अपनी माँ के पीछे छुप जाते है।अगर हम कुछ साल पुरानी फ़िल्में देखे तो हमें पिता की छवि ऐसी दिखाई जाती है।अगर एक बच्चे के जीवन में पिता की बात करें तो पिता का बच्चे के साथ बहुत अनमोल रिश्ता होता है।अगर पिता और बच्चे का यह रिश्ता ओपन हो जाए तो माँ से ज़्यादा बच्चे की पिता के साथ बॉंडिंग बन सकती है।
Cool Dad Facts: ऐसे फ़ैक्ट्स पिता के बारे आपको नहीं पता होंगे-
1.पत्नी के साथ घर के काम करना-
एक स्टडी में यह सामना आया है जो पिता अपनी पत्नी के साथ घर के काम जैसे खाना बनाने में मदद, कपड़े धोना या फिर बच्चे सम्भालने में मदद करते है। उनकी अपने बच्चों के साथ ज़्यादा बनती है।वह अपने बच्चों के साथ ज़्यादा अच्छा बोंड शेयर करते है।
2.फादर डे
आपको यह जानकारी हैरानी होगी पूरी दुनिया में जितने भी बच्चे पिता दिवस मनाते है उनमें 68% लड़कियाँ है। बता दे फ़ादर डे बच्चे अपने पिता कि एक आभार व्यक्त के लिए मनाते है।यह दिन पिता और बच्चों के लिए ख़ास है।
3.एजुकेशन
यह भी एक स्टडी में सामने आया है जो पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में उनका साथ देते है उनका अपने बच्चों के साथ एक अच्छा बोंड बनता है।यह बात एक तरह सुभवाविक भी है क्योंकि जब पिता अपने बच्चों को टाइम देना शुरू कर देंगे चाहे वे पढ़ाई के ज़रिए हो या फिर किसी और तरह तो उनके रिश्ते में एक अच्छा बोंड ज़रूर बनेगा।
4.घर पे रहने वाले पिता-
हम अक्सर यह सोच लेते है कि जो पिता घर पर रहते है शायद के कोई काम नहीं करते और वे बेरोज़गार है।इसके अलावा हम उन्हें आलसी समझ लेते है लेकिन असल में यह सच नहीं है।वे असल में घर से काम कर रहे होते या फिर फ़्रीलैन्स जॉब कर रहे होते है।
5.बेटी के साथ रिश्ता
यह माना जाता है जिन लड़कियों का अपनी पिता के साथ रिश्ता अच्छा होता है वे अपने पार्ट्नर में भी अपने पिता जैसे गुण देखती है।वे ऐसे लड़कों की तरफ़ ज़्यादा आकर्षित होती है और उनमें ज़्यादा दिलचस्पी नज़र आती है।