Advertisment

कोरोना के समय में ऐसे रखें बच्चों को खुश

author-image
Swati Bundela
New Update
2020 हम सभी के लिए बहुत मुश्किल रहा है,जिसका कारण हम सभी जानते हैं। कोरोना के डर से हम सब अपने घरों में बंद थे। इसका असर हमारी मेंटल, फिजिकल हैल्थ पर काफ़ी हुआ है। बच्चों में भी इसका असर बुरा ही पढ़ा है,उन्हें बाहर खेलने जाने को नहीं मिल पा रहा,अपने दोस्तों से भी वो नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में कुछ चीजें हैं जो आप घर पे ही करके उनको खुशकर सकते हैं। कोरोना में बच्चे की ख़ुशी 
Advertisment


1- उनके साथ इंडोर गेम्स खेलकर -



ऐसे टाइम में बच्चों को घर से बाहर खेलने भेजना उनकी हैल्थ को नुक़सान पहुंचा सकता है, इसीलिए आपको उनके साथ घर पर ही रहकर इंडोर गेम्स खेलने चाहिए,  ताकि वो बोर और उदास ना हों,जैसे कि बोर्ड गेम्स,वीडियो गेम्स,आदि।
Advertisment


2- पढ़ाई के क्रिएटिव तरीके इस्तेमाल करके



स्कूल बंद होने के वजह से बच्चों कि पढ़ाई पर भी असर हो रहा है। ऐसे में आप कुछ क्रिएटिव तरीकों का इस्तेमाल करके बच्चों को पढ़ा सकते हैं,इससे उनकी पढ़ाई भी हो जाएगी और उनका मन भी लगा रहेगा। ऐसे बहुत से गेम्स हो सकते हैं जैसे डंब चेरेड्स,अबेकस,पज़ल्स आदि।
Advertisment


3- बच्चों के लिए टेस्टी स्नैक्स बना के



हम सभी को पता है कि बच्चों को
Advertisment
स्नैक्स कितने पसंद होते हैं। बाहर का खाना ना सही,आप उन्हें घर में ही टेस्टी और हैल्थी स्नैक्स बना के खिला सकती हैं। आप उनसे पूछ लें कि उन्हें खाने में क्या पसंद है और वही उनके लिए बना दें,इससे वो एकदम खुश हो जाएंगे।

4- उनकी हॉबी में उनके साथ पार्टिसिपेट करके

Advertisment


बच्चों को खेलने के अलावा बहुत सी अपनी हॉबीज़ में भी टाइम बिताना अच्छा लगता है। ऐसे में आप उनके साथ ड्रॉइंग्स बनाना,कुकिंग करना,पेंटिंग करना, गार्डेनिंग, क्राफ़्ट आदि बहुत सी चीजें कर सकते हैं।

5- टीवी में उनके पसंद की मूवीज़ या कार्टून देखकर

Advertisment


बच्चों को मूवीज़ और कार्टून देखना कितना पसंद होता है, ये तो हम सभी जानते हैं। खासकर एनिमेशन मूवीज़ में तो बच्चे काफ़ी इंटरेस्टेड रहते हैं। आप अपने दिन भर के काम से समय निकाल कर उनके साथ उनकी पसंद की मूवीज़ और कार्टून्स देख सकते हैं।



ये कुछ चीजें हैं जिनसे घर पे रहकर ही आप अपने बच्चों को खुश कर सकते हैं।
कोरोना पेरेंटिंग
Advertisment