Advertisment

कोविड से रिकवर होने के बाद अब मरीज कर रहे हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी परेशानियों का सामना

author-image
Swati Bundela
New Update
कोविड से रिकवर मरीज -  कोरोना‌ के साथ जहां नई बीमारियों के लक्षण ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। वहीं अब एक और खबर आ रही है, कि कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना से रिकवर हुए मरीज शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें छाती, पेट, लिंबस में गंभीर दर्द महसूस हो रहा हैं। दरअसल यह ब्लड क्लोटिंग या थ्टूबोसिस के कारण हो रहा है।

Advertisment



डॉक्टर्स को इस बारे में क्या कहना है ?



वहीं डॉ का कहना है कि थ्टूबोसिस के मामले रेयर हैं, लेकिन जिस की स्थिति गंभीर नहीं थी वह भी थ्टूबोसिस ग्रस्त होते दिख रहे हैं।

Advertisment

इसके मामले इन मरीजों में ज्यादा पाया जा रहे हैं



कंसलटेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सोहेब नदीम का कहना है कि इससे ग्रस्त मरीज इलाज के बाद ठीक हो जा रहे हैं। वही ऐसे मामले ज्यादातर डायबिटीज और कार्डियक अरेस्ट के मरीजों में देखे जा रहे हैं। आमतौर पर ऐसे मामले हॉस्पिटल में रहने के दौरान आ रहे हैं या डिस्चार्ज होने के 1 महीने के अंदर देखे जा रहे हैं।

Advertisment



मरीजों को यह समस्या क्यों हो रही हैं?



पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ रवींद्र सरनाइक ने कहा कि यह मूल्यांकन पर निर्भर करता है और ज्यादातर अन्य कारण है, जैसे कि संक्रमण के बाद के चरण में इन्फ्लेमेटरी मार्कर और पैच वजह से भी हो सकता है। 80 प्रतिशत कोविड रोगी घर पर ठीक हुए थे। यदि उनमें स किसी का भी नोबेल कोरोनावायरस करण हालत बिगड़ती है, तो उनका SPO2 नीचे चला जाता है या D-Dimer बढ़ जाता है। जिसके बाद इनकी स्थिति गंभीर हो जाती है।

Advertisment


कोविड होने के बाद जो मध्यम से गंभीर हो जाती है उन्हें रोगियों को थ्टूबोसिस का अधिक खतरा होता है क्योंकि उन्हें अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है और अधिक दवाया दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि डिस्चार्ज होने के बाद एशियन को 28 दिन तक अलर्ट रहना चाहिए।

Advertisment



हृदय रोग विशेषज्ञ इसके बारे में क्या कहना है ?



हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जसपाल अर्नेजा ने कहा कि वे बहुत से रोगियों में क्लोटिंग की समस्या देख रहे हैं। “हमारे पास कोविड से रिकवर हुए मरीज में फेफड़े में आर्टरीज के ब्लॉकेज और दिल के दौरे मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि कोविड के रोगी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वस्क्युलर जटिलताओं को रोकने के लिए anticoagulants दवाई पर रखा जाए।
सेहत
Advertisment