Dandruff Tips: घरेलू नुस्खों से सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा

ठंड के दिनों में अगर आप अपने बालों का ज्यादा ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। तो आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार प्याज के रस को अपने सर पर जरूर लगाना चाहिए।

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
dandruff tips

Dandruff Tips

Hair Care Tips: सर्दी के दिनों में हम ठंड के कारण अपने बालों की ज्यादा देखरेख नहीं कर पाते। इसके साथ-साथ सर पर ऊनी टोपी और स्कैल्प में रूखे पन की वजह से हमें डैंड्रफ(dandruff) हो जाता है। ज्यादातर देखने में आता है की डैंड्रफ की वजह से आपके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।
लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कुछ घरेलू चीजों का उपयोग करके आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। वह भी बिना किसी महंगे शैंपू और हेयर मास्क के।

How to get rid of dandruff in winters by using home remedies - 

1. दही (yogurt)

Advertisment

सर्दी के दिनों में अधिकतर लोगों को डैंड्रफ की समस्या, एक आम बात बन जाती है। अगर आप चाहते हैं, कि आप  घरेलू चीजों से ही डैंड्रफ खत्म करें। तो आपके लिए दही काफी उपयोगी साबित होने वाला है। आपको एक कटोरी दही लेना है उसमें 1 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल (coconut oil) मिला लेना है। इस मिक्सर को आपको अपने सर पर अप्लाई करना है । 1 घंटे बाद आप अपने बाल किसी माइल्ड शैंपू (mild shampoo)से धो लें। आपको हफ्ते मे यह 2 बार करना है। 2 से 3 हफ्तों के बाद आपके सर से डैंड्रफ गायब हो जाएगा।

जानिये दही खाने के 5 फायदे

2. नीम (neem) का पानी

यह बात सभी जानते हैं कि कड़वी नीम काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। यह नीम आपके सर से डैंड्रफ गायब करने में भी काफी मददगार साबित होते है। आपको नीम के एक मुट्ठी पत्तों को 1 से 2 गिलास पानी में उबाल लेना है। हल्का ठंडा होने पर आप इस पानी को किसी स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर लें। सुबह और शाम आप इस पानी को अपने स्कैल्प पर स्प्रे करके लगा लें। 1 हफ्ते के अंदर अंदर आपका डैंड्रफ काफी कम हो जाएगा।

Advertisment
How Can Neem Be A Health Changer- 6 Amazing Neem Benefits - SheThePeople TV

3. प्याज (onion) का रस

ठंड के दिनों में अगर आप अपने बालों का ज्यादा ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। तो आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार प्याज के रस को अपने सर पर जरूर लगाना चाहिए। प्याज का रस हमारे झड़ते बालों की समस्या को दूर करता है। हेयर डैंड्रफ को खत्म करने मे काफी कारगर साबित होता है। एक प्याज को काटकर उसे अच्छे से पीस लें । फिर किसी कपड़े से छान कर उसके सारे रस को निकाल लें।

 इस प्याज के रस में एक विटामिन ई(vitamin E) कैप्सूल मिलाकर अपने सर पर लगा लें। 20 से 25 मिनट के बाद अपने सर को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। प्याज का रस काफी तेज होता है और यह डैंड्रफ को एक ही हफ्ते में खत्म कर देगा।

Advertisment

यह थे कुछ आसान घरेलू उपाय जो आपके सर से डैंड्रफ हो साफ कर देंगे। यह उपाय आपके बालों को पोषण देने के साथ उन्हें घना और मजबूत बनाएंगे।

Hair Care dandruff tips