सर्दियों का मौसम आ चुका है इसके आते ही सबसे बड़ी समस्या जो है वे है बालों में रूसी का होना है। इससे आप के बालों की लुक पूरी ख़राब हो जाती है। आप के बाल ड्राई हो जाते हैं। कई बार तो यह गिरने भी शुरू हो जाते है। जब आप ने कहीं पार्टी या शादी में जाना होता है या वैसे भी कॉलेज जाना होता है तब भी ये चिंता का कारण बन जाती है। आज हम आपको बताएँगे कि क्या कारण है कि आप रूसी हो जाती है-
Dandruff:- आप भी है रूसी से परेशान जाने क्या हो सकती है वजह
ड्राई स्किन
सबसे पहले जो कारण है वह है ड्राई स्किन का होना। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उनके रूसी की समस्या ज़्यादा होती है। इससे आपके बालों में रूखापन आ जाता है जो बालों में पपड़ी बना देता है। इससे रूसी हो जाती है।
बालों की सफ़ाई पर ध्यान ना देना
जब आप बालों को समय-समय पर वाश नहीं करते है इससे भी रूसी की समस्या आ जाती है। आप बालों को केयर अच्छे से करें। जब आप बालों को आप अच्छे से धोते नहीं है इसमें गंदगी जमा होती रहती है जो रूसी का कारण बनती है और हेयर फ़ॉल का भी। इसलिए सफ़ाई ना रखना भी रूसी का कारण हो सकता है।
ऑयल का यूज़ ना करना
सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा वैसे ही ड्राई हो जाती है। इसके साथ आगर हम बालों में ऑयल नहीं लगाएँगे तो रूसी की समस्या आएगी। इसलिए बालों में ऑयलिंग ज़रूर करें।
कंघी ना करना
आजकल हम रोज़ कंघी नहीं करते जिससे हमारे बालों की गंदगी साफ़ नहीं होती है। इसलिए अपने बालों में रोज़ कंघी करें। इससे डेड स्किन भी निकल जाती हैं।
सही हेयर प्रोडक्ट्स यूज़ ना करना
आजकल के समय में मार्केट में और सोशल मीडिया पर बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट मौजूद हैं। ये दावा करते है कि आप के बालों चमकदार हो जाएगी। इससे रूसी की समस्या खतम हो जाता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है । आपके बालों को नुक़सान पहुँचता है।