Delay in Vaccine Doses : कोवाक्सिन दूसरा डोज़ लेट है तो क्या होता है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पूरे वैक्सीन के डोज़ लेना क्यों है जरुरी ?


वैक्सीन के दोनों डोज़ लेना बहुत ज़रूरी है पहला डोज़ लेने बाद आपका दूसरे डोज़ का वेट करना है और सही वक़्त आने अपर लगवाना है। दोनों डोज़ लगने के 14 दिन बाद आप कोरोना वायरस से सुरक्षित होंगे।
Advertisment

कोवाक्सिन का दूसरा डोज़ क्यों है जरुरी ?


कोरोना के खिलाफ भारत है मुख्य दो वैक्सीन हैं एक कविदशील्ड और एक कोवाक्सिन। कोवाक्सिन का दूसरा डोज़ 6 हफ्ते के गैप में लगवाना जरुरी है। कोवाक्सिन इतनी जल्दी पहले डोज़ से स्ट्रांग एंटीबाडी नहीं डेवलप करता है इसलिए दूसरा डोज़ जल्दी ही लगवाना जरुरी है ताकि इम्युनिटी बन सके।
Advertisment


अगर आपको पहला डोज़ लेने के बाद कोरोना हुआ है तो आपको दूसरे डोज़ के लिए 2 से 3 महीने का इंतज़ार करना जरुरी है। क्योंकि कोरोना ठीक होने के बाद हमारी बॉडी में एंटीबाडी डेवलप हो जाता है। कोशिश करें कि वैक्सीन का दूसरा डोज़ अगर कोरोना नहीं हहआ है तो डेट के आस पास ही लगवाएं और कुछ दिन आगे पीछे चल सकते है ऑनलाइन बुकिंग न मिलने के कारण।
Advertisment

कन्ट्रीज क्यों कर रही हैं कविदशील्ड बैन ?


कई देशों ने वैक्सीन बैन की सबसे पहले डेनमार्क ने इसकी पहल की थी उसके बाद ऑस्ट्रिया, नॉर्वे, आइसलैंड, बुल्गारिया, नेदरलॅंड्स, स्पेन और थाइलेंड। कई और देश भी इसी वजह से वैक्सीन बंद करने की सोच रहे हैं क्योंकि उनके मन में भी शंखा आ रही है। कुछ लोगों की शिकायतें प्लेटलेट काउंट कम होने की भी आ रही हैं।
Advertisment


इंडिया की वैक्सीन वैसे तो सभी जगह अच्छे रिजल्ट्स दे रही है लेकिन फिर भी कुछ देशों में इसको बैन कर दिया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग इस वैक्सीन को लगवा रहे हैं इनको बहुत साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं जैसे कि ब्लड क्लॉट्स और लोगों के मन में शंखा है कि ये म्युटेंट वायरस के खिलाफ असरदार है या नहीं।
सेहत