Advertisment

Dia Mirza Delivery : दीया मिर्जा ने बेबी बॉय के जन्म की न्यूज़ शेयर की

author image
Swati Bundela
14 Jul 2021
Dia Mirza Delivery : दीया मिर्जा ने बेबी बॉय के जन्म की न्यूज़ शेयर की
Dia Mirza Delivery  - बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने आज जुलाई 14 को सभी के साथ उनके बच्चे की डिलीवरी की न्यूज़ शेयर की। दीया और उनके हस्बैंड वैभव रेखी ने बच्चे का नाम भी डिसाइड कर लिया है। अपने बेटे का नाम इन्होंने अव्यान आज़ाद रेखी रखा है। दीया ने बताया इनके बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है और फ़िलहाल इसका अस्पताल में ध्यान रखा जा रहा है।

Advertisment

दीया मिर्ज़ा ने बच्चे के पैदा होने पर क्या ट्वीट किया ?



दीया मिर्ज़ा ने ट्वीट किया कि उन्हें अपने बच्चे के आने पर कितनी ख़ुशी है। दीया ने बताया कि उन्हें और उनके पति को कितना ब्लेस्ड फील हो रहा है। इन्होंने ये भी बताया कि प्रेगनेंसी के वक़्त कितने कॉम्प्लीकेशन्स रहे। इनको सीरियस बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था और इन्होंने बताया कि कैसे वो लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है।
Advertisment




इन्होंने डॉक्टर्स को थैंक्स कहा और लिखा कि कैसे डॉक्टर्स ने इनका इमरजेंसी सी सेक्शन कर के बच्चे की सेफ डिलीवरी की। जिन सब ने इनके लिए प्रे किया और इनको विशिस दीं उनके लिए भी दीया बहुत ग्रेटफुल हैं। ये जल्द ही घर जाएँगी और बेबी को इनके ग्रांडपेरेंट्स और बड़ी बहन से मिलवाएंगी।

Advertisment

दीया की प्रेगनेंसी को लेकर क्या कंट्रोवर्सी हुई थी ?



दीया पहले मिस एशिया पसिफ़िक भी रह चुकी हैं। इन्होंने इसी साल फरवरी में फिर शादी कर ली थी। शादी के कुछ हफ़्तों बाद ही दीया और मिर्ज़ा ने इनकी प्रेगनेंसी अन्नोउंस कर दी थी। इसके बाद बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई थी और इसको दीया ने बाद में क्लैरिफाई भी किया था। इसको लेकर दीया को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था शादी के पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर।



दीया ने सोशल मीडिया पर इसके लिए लिखा था कि इन्होंने शादी के वक़्त ही बेबी प्लान कर लिया था और सोच लिया था कि ये बच्चा करेंगे। इन्होंने क्लियर किया की शादी का कारण प्रेगनेंसी नहीं था और ये इनकी लाइफ की सबसे बड़ी ख़ुशी है और ये किसी भी रीज़न से इसे छुपाना नहीं चाहती हैं।
Advertisment
Advertisment