दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसका पूरे साल हमें इंतजार रहता है। यह त्योहार ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर आता है। पिछले 2 साल हम सब के लिए बहुत कठिन थे। सब ने इन 2 सालों में बहुत कुछ देखा है लेकिन अब माहौल ठीक है। अभी दिवाली का त्योहार नज़दीक ही है। आप सभी या तो गिफ़्ट देने की तैयारी में होंगे या आप सोच रहे होगे कि इस बार आपको दिवाली पर क्या-क्या गिफ़्ट मिल सकते है। इस बार की दिवाली पे कुछ अलग करते है और अपनों को कुछ नए और अलग तरह के तोहफे देते हैं। आज हम आपको बताएँगे ऐसे तोहफ़ों के ज़बरदस्त विचार आप ख़ुश हो जाएँगे।
Diwali Gifting Ideas: दिवाली के उत्सव पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे कुछ नए तोहफे
हैंडमेड गिफ़्ट्स
इस दिवाली कुछ नया करता है। अपनों के साथ औरों का भी सोचते है। आप अपने दोस्तों को इस बार हाथ से बनी हुई चीजें गिफ़्ट करें जैसे कोई पेंटिंग, दीये, हाथ से बने गहने, सजावट का सम्मान, मूर्तियाँ आदि ऐसी बहुत सी चीजें है जो आप गिफ़्ट के रूप में दे सकते है। इससे आप का गिफ़्ट भी यूनीक होगा और उन कारीगरों की मेहनत का फल मिल जाएगा।
एथनिक कपड़े
यह दिवाली हमारा ट्रेडिशनल त्योहार है इसपे आप अपने दोस्तों को एथनिक अटायर गिफ़्ट करें। इससे गिफ़्ट लेने वाला बहुत ख़ुश हो जाएगा।
चॉकलेट बॉक्स
समय के हिसाब आजकल भारतीय त्योहार में चॉकलेट ने ट्रेडिशनल मिठाइयों की जगह ले ली है। इसलिए आप इस दिवाली अपने दोस्तों को अच्छा सा चॉकलेट बॉक्स गिफ़्ट करें।
दीये और कैंडल
दिवाली दियों का त्योहार है। इस दिवाली अपने दोस्तों को दीये और कैंडल गिफ़्ट करें। इससे उनकी सेलिब्रेशन पूरी हो जाएगी।
सिल्वर एंड गोल्ड का सिक्का
दिवाली पे सिक्के देने का पुराना तरीक़ा जो काफ़ी समय से चला आ रहा है। आप भी अपने दोस्तों को यह दे सकते है। यह एक वैल्यूड गिफ़्ट होगा जो आप किसी को देंगे। इसका आपको फ़्यूचर में भी फ़ायदा हो सकता है।
डिनरवेयर या डिनर सेट
एक और अच्छा गिफ्ट के लिए विकल्प डिनरवेयर या डिनर सेट हो सकता है। दिवाली खाने - पीने का त्योहार है और जब आप किसी को गिफ्ट देंगे तो यह एक अच्छा जेस्चर होगा। वास्तव में मेल खाने वाली प्रत्येक प्लेट के साथ अपने परिवार या दोस्तों के लिए टेबल सेट करने से ज्यादा आकर्षक कुछ नहीं है।