Advertisment

क्या भारतीय शादियां सच में लंबी चलती हैं या ये सिर्फ़ एक भ्रम है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

भारत में शादियों के लंबे चलने के कारण


ऐसा नहीं है कि जो शादियां लंबी चलती हैं वो हर तरह से सफल ही हों। पर फिर भी ऐसे क्या कारण हैं जो भारत की शादियों को इतना लंबा चलाते हैं ?
Advertisment

हम आज इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे कि भारतीय शादी लंबी चलने के साथ-सथ सफल है या नहीं बल्कि हम बात करेंगे उन मुद्दों पर जिनके कारण भारतीय शादियां लंबी चलती हैं।

1. समाज में डायवोर्स को अभी भी सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं किया जाता है

Advertisment

हमारे समाज में इस चीज से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शादी में जोड़ा यानी कि पति और पत्नी खुश है या नहीं बल्कि उन्हें सिर्फ उनके ऊपरी और दिखावटी दृष्टि से फर्क पड़ता है जिसके कारण डाइवोर्स किसी भी तरह से समाज में एक सही हल नहीं माना जाता है।

हमारे आसपास ना जाने कितनी ही महिलाएं अपने रिश्तो में गंभीर घरेलू हिंसा सहती हैं लेकिन फिर भी वह किसी भी प्रकार से डायवोर्स को एक हल नहीं मानते हैं क्योंकि उनके लिए वह रिश्ता निभाना एक मजबूरी या फिर जिम्मेदारी बन कर रह जाता है।
Advertisment

2. हमारे समाज में डायवोर्स परिवार और समाज का मुद्दा माना जाता है


भले ही किसी रिश्ते में कितने ही विवाद , कितनी ही परेशानियां क्यों ना हो लेकिन समाज के लिए सबसे जरूरी है कि पति पत्नी का रिश्ता ऊपर से अच्छा दिखे। हमारे समाज में डायवोर्स सिर्फ दो लोगों के बीच का मुद्दा नहीं है बल्कि यह पूरे समाज और परिवार का मुद्दा बन जाता है।
Advertisment


हर पति पत्नी को डायवोर्स लेने से पहले यह सोचना पड़ता है कि उनके डाइवोर्स का प्रभाव उन से ज्यादा किसी दूसरे इंसान पर कितना पड़ेगा। डाइवोर्स का प्रभाव हमारे समाज में इतना ज्यादा है कि जिस घर में डायवोर्स का इस्तेमाल किया भी जाता है उस घर में लोग रिश्ता करने और उस परिवार को सामाजिक तौर से स्वीकार करने तक में हिचकिचाते हैं।
Advertisment

समाज की सामाजिक मंजूरी और समाज से निकल जाने का डर कहीं ना कहीं शादियों को लंबा चलाने का एक मुख्य कारण होता है जिस कारण पति पत्नी कोशिश करते हैं कि वह एक दूसरे के साथ ही सब कुछ एडजस्ट कर लें।

3. महिलाओं का इंडिपेंडेंट न होना

Advertisment

समाज और डायवोर्स के डर के अलावा महिलाओं का भारतीय समाज में इंडिपेंडेंट या आत्मनिर्भर न होना भी डायवोर्स के ना होने का बड़ा कारण होता है।

हमारे समाज में मुख्यतः रोटी कमाने वाले लोग पुरुष ही होते हैं जिस कारण महिलाएं उन पर पूरी तरह निर्भर होती है। शादी के बाद महिलाओं को पराया बोल कर उनके मायके वाले उनसे पल्ला झाड़ने की कोशिश करते हैं जिसके कारण डायवोर्स के बाद उन्हें किसी भी तरह का सपोर्ट देने से मना कर दिया जाता है।

इसलिए किसी भी तरह का फाइनैंशल सपोर्ट ना होने के कारण महिलाएं खुद को बेबस महसूस करती हैं और डाइवोर्स लेने से परहेज कर के शादी में हो रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न को सहती हैं।

यह कारण शायद आपको या तो भारत में शादी के लंबे चलने पर गर्व महसूस करा सकता है या समाज का इतना पिछड़ा होने से उसे बदलने पर मजबूर कर सकते हैं।
सोसाइटी
Advertisment