Advertisment

Diwali 2024: मां लक्ष्मी की कृपा बने रहने के लिए दिवाली पर ज़रूर करें ये 10 आसान उपाय

ब्लॉग: मां लक्ष्मी की कृपा सालोभर बनाए रखने के लिए आप कई तरीकों के उपाय भी कर सकते हैं। जिससे आर्थिक संकट दूर होने के साथ-साथ कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में धन व समृद्धि की बढ़ोतरी होती है।

author-image
Ruma Singh
New Update
diwali 2024

Do These 10 Easy Remedies On Diwali: दिवाली का पर्व पूरे देशभर में बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को मनाया जाएगा, लेकिन 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि, प्रदोष काल और निशिताकाल के मुहूर्त में दिवाली मनाना ज्यादा शुभ होगा। दिवाली के शुभ दिन पर शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व है, जो धन और वैभव की देवी मानी जाती है, इसलिए इस दिन सभी लोग बड़ी श्रद्धा भाव से विधिवत माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं। हालांकि, आप मां लक्ष्मी की कृपा सालोभर बनाए रखने के लिए कई तरीकों के उपाय भी कर सकते हैं। जिससे आर्थिक संकट दूर होने के साथ-साथ कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में धन व समृद्धि की बढ़ोतरी होती है।

Advertisment

दिवाली पर जरूर करें यह 10 आसान उपाय

  • घर व जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए दिवाली पर मां लक्ष्मी के समक्ष सात मुखी दीया अवश्य जलाएं। साथ ही मान्यता के मुताबिक नौ बाती वाले घी के दीपक को मां लक्ष्मी के समक्ष जलाने से आर्थिक मामलों में बढ़ोतरी होती हैं।
  • मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु को हाथी बहुत प्रिय होता है, इसलिए इस शुभ दिन पर घर में चांदी या सोने का हाथी रखना चाहिए। जिससे घर में शांति बने रहने के साथ-साथ राहु की दशा भी खत्म होती है।
  • इस दिन ध्यान से माता लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करें, क्योंकि पीली कौड़ी देवी लक्ष्मी का प्रतीक होता है। इसके लिए आप कुछ सफेद कौड़ी को हल्दी के घोल में भिगोकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। 
  • दिवाली पर आप कास्य या ताम्र के एक कलश में जल भरकर उस पर पान पत्ते अर्पित कर ऊपर से नारियल को रख दें। फिर उस कलश पर स्वास्तिक का चिन्ह व रोली लगाकर उस पर मौली बांध दें। 
  • मां लक्ष्मी को रंगोली बेहद प्रिय हैं, इसलिए इस दिन द्वार, चौक पर या पूजन स्थल पर रंग-बिरंगे रंगोली को जरूर बनाएं। ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहें। 
  • इस दिन आप एक चांदी का छोटा सा घड़ा या बर्तन लेकर उस पर 10 से 12 तांबे व चांदी के सिक्के को पूजन कर अपने घर की तिजोरी में अवश्य रखें। इससे घर में धन और समृद्धि की बढ़ोतरी होती है। 
  • दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के बाद दीपक में पांच कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं। जिसे करने से कुंडली में मौजूद धन दोष दूर होता है और साथ ही नकारात्मक उर्जा भी नष्ट होती है। 
  • इस पावन दिन पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सालोभर बने रहने के लिए आप पान के पांच पत्तों में पांच लौंग रखकर मां लक्ष्मी को चढ़ाने के बाद उसे घर की पूर्व दिशा में मौली से बांधकर लटका दें ।
  • मां लक्ष्मी को खुश रखने के लिए उनके पसंदीदा भोग इस दिन अवश्य लगाएं। जिसमें हलुआ, ईख, मखाना, पान, सफेद व पीले रंग की मिठाई और सिंघाड़ा पसंद हैं। ऐसा करने से घर में शांति और समृद्धि का विकास होता है। 
  • इस दिन आप घर के पांच कोने में छोटे-छोटे कलश में चावल भर कर रख दें। फिर अगले दिन उस कलश को दान कर दें।
Rangoli For Diwali दिवाली Diwali flowers Diwali lights Diwali candles Diwali diyas Diwali sweets Diwali Decorations Diwali 2024
Advertisment