Advertisment

Sarojini Market: दिल्ली रहते सरोजनी मार्केट नहीं देखा तो अवश्य जाएं

ब्लॉग : दिल्ली में रहते क्या आपने अभी तक सरोजनी मार्केट नहीं देखा है? अगर आप पहली बार दिल्ली आएं हैं तो सरोजनी मार्केट ज़रूर देख कर ही विदा लें दिल्ली से।

author-image
Prabha Joshi
New Update
सरोजनी नगर

दिल्ली के सरोजनी मार्केट में बजट के हिसाब से कपड़े ख़रीदे जा सकते हैं

Sarojini Market: अगर आप दिल्ली रहते हैं और सरोजनी मार्केट आज तक नहीं गए तो आपको बता दें दिल्ली का सरोजनी मार्केट वो मार्केट है जहां आप एक से बढ़कर एक कपड़ अपने बजट के हिसाब से ले सकती हैं। दिल्ली के इस सरोजनी मार्केट में आप बस, प्राइवेट वाहन या मेट्रो से भी जा सकती हैं। दिल्ली मेट्रो की बात करें तो सरोजनी मार्केट के लिए सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन है जो पिंक लाइन में है। पिंक लाइन शिव विहार और मजलिस पार्क वाली लाइन है। 

Advertisment

प्रवेश है नि:शुल्क

बता दें सरोजनी मार्केट में प्रवेश के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं जाता न ही कोई शॉपिंग बांउडेशन है। आप कितनी भी देऱ तक यहां शॉपिंग कर सकते हैं। ये सुबह 11:00 बजे से रात 800 बजे तक लगभग खुला रहता है। अपने मोबाइल इत्यादि का ध्यान रखें, और कैश ज़रूर रखें। भीड़ ज़्यादा होने के चलते बच्चों को कोशिश करें न लाएं। 

सोमवार को रहता है बंद

बता दें दिल्ली का सरोजनी मार्केट सोमवार को बंद रहता है। किसी भी तरह की ख़रीददारी के लिए आप मंगलवार से रविवाद तक कभी भी शॉपिंग कर सकती हैं। सरोजनी नगर में मंगलवार को नया स्टॉक आता है, ऐसे में इस दिन ख़रीददारी करना सही है। ऐसा कहा जाता है कि बुधवार को सबसे सस्ते दाम में सरोजनी मार्केट से कपड़े ख़रीदे जा सकते हैं।

Advertisment

अपने सामान का रखें ख़याल

दिल्ली के सरोजनी मार्केट में आपको सबसे ज़्यादा भीड़ दिखेगी। ऐसे में बेहतर है आप अपने बैग और सामान का ध्यान रखें। बैग को आगे टांग कर चले जिससे आपको चोरी होने का डर न रहे। हम बेफ़िक्री से चलते-चले जाते हैं, पर सरोजनी मार्केट में बहुत रश रहता है। न केवल फूड स्टॉल्स, न शॉप यहां आपको चलना भी दूभर हो जाएगा। ऐसे में घर से ही कम सामान या ख़ाली हाथ निकलें। 

हर तरह का सामान उपलब्ध

आपको बता दें, सरोजनी मार्केट केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि यहां पर हर तरह के लोगों के लिए और हर साइज़ के कपड़े उपलब्ध रहते हैं। इसके साथ ही यहां पर कपड़ों के अलावा, डेकोरेशन का सामान, किचन आइटम्स, बैडिंग्स सब मुफ़ीद दामों में मिल जाते हैं। सामान आप शॉप के अंदर और बाहर दोनों तरह से ख़रीद सकती हैं। क्योंकि सस्ते सामान के कारण यहां पर अक्सर कपड़ों में कोई न कोई क़मी ज़रूर होती है, ऐसे में सामान को ख़रीददते समय अच्छे से देख-परख लें। यहां पर आपको लिखा मिल जाएगा कि सामान तीन दिन में बदला जा सकता है। बाक़ी दुकानदार से बात अवश्य कर लें।

इस तरह आप अपने वीकेंड में एक बार अवश्य सरोजनी मार्केट विजिट करें। दिल्ली का कोई भी मार्केट हो, सरोजनी मार्केट जाए बिना अधूरा है। 

Sarojini Market Market दिल्ली शॉपिंग
Advertisment