Advertisment

National Tourism Day 2023: यात्रा के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखें

यात्रा विशेष : आज हम राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मना रहे हैं। हम सब नई-नई जगह घूमने के बहुत शौक़ीन होते हैं, पर क्या आप जानते हैं यात्रा के दौरान क्या अहम् बातें दिमाग़ में रखनी चाहिएं?

author-image
Prabha Joshi
New Update
travel tips

ट्रैवल के दौरान बैटरी बैकअप ज़रूर रखें

National Tourism Day 2023: महिलाओं को यात्रा के दौरान एक अच्छा अनुभव रखने के लिए कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिएं। अक्सर ऐसा होता है कि यात्रा की ख़ुशी में हम भूल जाते हैं कि हमें क्या-क्या करना चाहिए। इसी तरह जिस स्थान में हम ट्रैवल करने जा रहे वह है तो अच्छा पर क्या-क्या सुविधाएं होगीं वहां, सामान क्या रखना है, कुछ भूल तो नहीं गए, जैसे सवाल अक्सर हमारे मन में यात्रा से पूर्व और यात्रा के बाद उठते रहते हैं। ऐसे में एक सुखद अनुभव के लिए यात्रा के दौरान इन बातों को नहीं भूलना चाहिए :-

Advertisment
  1. लिस्ट बनाएं : सबसे पहले तो आप जहां भी घूमने जा रही हैं, लिस्ट ज़रूर बनाएं। कौन-सी चीज़ ले जा रही हैं, कौन-सी चीज़ ले जानी है इस पर अलग-अलग सूची बनाएं। इससे आपको कुछ खोने या छूटने का डर नहीं रह जाएगा। ये लिस्ट आप मोबाइल में बना सकती हैं। 
  2. रिसर्च करें : जिस भी जगह आप घूमने जा रही हैं उसको अच्छे से गूगल में सर्च कर लें। वहां कैसा वातावरण है, क्या सुविधाएं हैं इन सब पर सर्च कर लें। कोई साथी आपका पूर्व में उस जगह गया हो तो उससे वहां के बारे में जानकारी जुटा लें। इससे साथ ही होटल स्टे, बस स्टेशन और ट्रेन की अच्छी जानकारी रखें। आपका अपना वाहन है तो अच्छे से सर्विस चैक करा लें।
  3. स्लीपर्स न भूलें : यात्रा के दौरान ये ध्यान रखें कि आप चलने में कंफ़र्टेबल हों। यात्रा के दौरान स्लीपर्स अवश्य रखें। इससे जहां कहीं आपको असहजता होगी वहां आप स्लीपर्स पहन सकती हैं। ज़रूरी नहीं हर जगह आप जूते या बैली से काम चला लें। जूते भी अपने साथ रखें।
  4. बैटरी बैकअप : अक्सर यात्रा के दौरान हमें बैटरी इश्यू आ जाता है। हर जगह चार्जिंग न पॉसिबल होने के कारण बेहतर है आप पॉवर बैंक अपने साथ रखें। पॉवर बैंक बैटरी बैकअप का अच्छा ऑप्शन है। 
  5. कपड़ों का चुनाव : यात्रा के दौरान कपड़ों का चुनाव बहुत ध्यान से करें। जिस जगह यात्रा कर रहे हों वहां का क्लाइमेट और वैदर की अच्छी जानकारी के साथ उस तरह के कपड़े रखें। इसके अलावा अगर आप यात्रा में किसी विशिष्ट स्थान जैसे धार्मिक जगह या जंगल सफ़ारी कर रहे हैं, तो ऐसे में एक सूट सेट ज़रूर रखें। बहुत से धार्मिक स्थानों में कपड़ों पर प्रश्न उठा लिया जाता है। 
  6. कैश रखें : यात्रा में टोटल ऑनलाइन ट्रांसेक्शन पर फ़ोकस न रखें। अपने साथ कैश अवश्य रखें। इसके साथ ही क्वाइन्स और छोटी करेंसी या नोट ज़रूर रखें। हर जगह बड़ी करेंसी या नोट देने में फिर छुटकर में समस्या आ जाती है। 
  7. फ़र्स्ट एड किट : छोटी-सी फ़र्स्ट एड किट आप अपने साथ ज़रूर रखें। अगर आप पहाड़ या हिल स्टेशन जा रही हैं और आपको ऊंचाई से दिक्कत होती है, ऐसे में फ़र्स्ट एड किट में वॉमेटिंग या उल्टी से जुड़ी मेडिसिन ज़रूर रखें। 

इस तरह आप अपनी यात्रा को सफल, सुखद एवं मंगलमय बना सकती हैं। यात्राओं का असर हमारे जीवन में बहुत गहरा पड़ता है, ऐसे में कोई छोटी-सी असावधानी बहुत बार लंबा असर छोड़ जाती है।

महिलाओं National Tourism Day 2023 यात्रा ट्रैवल tourism स्थान
Advertisment