/hindi/media/media_files/2025/04/14/3HqByYgost5rDHKVwgDf.png)
Photograph: (freepik)
Don’t Forget To Carry These Essential Things To A Wedding: शादी वाले घर का माहौल अपने आप में बहुत स्पेशल होता है जहाँ सब कुछ रंग-बिरंगा, खुशियों से भरा होता है। ये एक मेमोरेबल टाइम होता है जहां हम अपने अपनो के साथ कुछ यादें समेटते है। लेकिन इस खुशी-खुशी के माहौल में अगर कोई जरूरी चीज छूट जाए, तो सारा मजा किरकिरा हो सकता है। फिर आप दूल्हे या दुल्हन के रिश्तेदार हों या दोस्त या फिर खास मेहमान। शादी के घर में हजार काम होते है और उतनी ही तरह के समान । फिर भी कई बार हमें जरूरत की चीजें नहीं मिलती और हम परेशान होते है। ऐसे में कुछ चीजें ऐसी हो हैं जो शादी में ले जाना बेहद जरूरी होती हैं। आइए जानते हैं वो जरूरी चीजें जिन्हें शादी में ले जाना बिल्कुल न भूलें वरना आपकी यादें थोड़ी सी बिगड़ सकती है।
शादी में ले जाना न भूलें ये जरूरी चीजें
1. इन्विटेशन कार्ड या पास
आजकल कई शादियाँ बड़े होटल, रिजॉर्ट या प्राइवेट वेन्यू पर होती हैं जहाँ सिक्योरिटी टाइट होती है। ऐसे में बिना कार्ड या पास के एंट्री मिलना मुश्किल हो सकता है। अगर आप कार्ड ले जाना भूल जाते हैं, तो कई बार आपको गेट पर पहचान बताने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए इन्विटेशन कार्ड को ले जाना न भूले। साथ ही अगर डिजिटल इनवाइट हो, तो उसका स्क्रीनशॉट अपने फोन में जरूर सेव रखें ।
2. एस्ट्रा कपड़े और फुटवियर
कई बार ऐसा होता है कि शादी के फंक्शन में हमारे कपड़े खराब हो जाते है या अचानक से उनमें कुछ दिक्कत हो जाती है। ऐसे में आपको एस्ट्रा कपड़े अपने साथ जरूर रखने चाहिए। साथ ही एक एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा फुटवियर भी बहुत काम आ सकते हैं। क्योंकि आपके फुटवेयर के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। खासकर लड़कियों के लिए ये टिप मददगार हैं क्योंकि हील्स पहनकर लंबे समय तक खड़े रहना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप एस्ट्रा में फ्लैट्स रख सकती है।
3. मेडिकल बॉक्स
शादी के घर में आपके पास एक मेडिकल बॉक्स होना बहुत जरूरी है। शादी के घर में थकान, सिरदर्द अपच जैसी समस्याए होना आम है। लम्बा समारोह और भारी खाना कई बार स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है। ऐसे में तबियत भी खराब अचानक खराब हो सकती है। इसलिए साथ में एक मेडिकल बॉक्स जरूर साथ रखें।
4. पावर बैंक
शादी में फोटो और वीडियो लेने का मन किसका नहीं करता। लेकिन इसी चक्कर में कई बार मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है और कई बार तो ऐसा होता है कि पर्याप्त मात्रा में प्लग नहीं रहते जिससे दिक्कत आ जाती है और कई बार फोन ऑफ हो जाता है। फोन बंद हो जाना परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए हमेशा एक अच्छा ‘पावर बैंक’ जरूर साथ रखें।
5. मिनी मेकअप किट विथ ज्वैलरी बॉक्स
शादी के फंक्शंस के समय एक अन्य छोटा मेकअप किट भी साथ रखे जिसमें आपके मेकअप किट के अलावा जरूरी सामान हो। इसको आप कहीं भी कैरी सकती है। इसमें मेकअप सुधारने की चीजें रखे। जो अचानक से मेकअप बिगड़ने पर आपकी मदद कर सकता है। इसमें आप मॉश्चराइजर, फाउंडेशन, सेटिंग पाउडर, एक एक्स्ट्रा लिपस्टिक और काजल रख सकती है जो आपके बिगड़े हुए मेकअप को सुधार सकता है। साथ ही एक टेंपररी ज्वैलरी बॉक्स भी रखे, जिसमें इयररिंग और रिंग्स के एस्ट्रा पेयर रख सकती है।