Advertisment

ED Summons MP Bhavana Gawali: ईडी ने भावना गवली को धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए भेजा समन

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

ED Summons MP Bhavana Gawali: भावना गवली जो की शिवसेना के सांसद है इनके ऊपर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है। इसके तहत भावना के खास सईद खान को कल ही गिरफ्तार किया गया था। अब ईडी ने भावना गवली को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाने के लिए समन भेजा है।

भावना गवली के खिलाफ धोका धडी का मामला दर्ज

भावना गवली एक शिवसेना सांसद है जिनपर 18 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कई लोगों से पूछताछ की है जिनमें से एक है सईद खान, अनिल परब और इसके बाद ईडी भावना गवली से पूछताछ करना चाहती है। भावना गवली से पूछताछ के लिए ईडी से भावना को समन मिला है। मंगलवार को सईद खान के गिरफ्तारी के बाद अदालत ने इस मामले की आगे की जांच के लिए सईद खान को ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

Advertisment

पिछले महीने ही ईडी ने इस मामले में यवतमाल, वाशिम और मुंबई में के कई इलाकों में तलाशी की थी। मंगलवार को ईडी ने विशेष पीएमएलए अदालत में गवली के खिलाफ 18 करोड रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है की इन 18 करोड़ के फर्ज कागजात बनाकर निजी कंपनी में तब्दील करने का कंशदियंत्र रचा है।

4 अक्टूबर को होगी गवली से पूछताछ (ED Summons MP Bhavana Gawali)

इस मामले को लेकर सईद खान से पूछताछ करने के बाद अब ईडी भावना गवली से सारे बातें जानना चाहती है। इसलिए आज ईडी ने सुधा गवली को समन भेजकर ed ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के हिसाब से भावना गवली को 4 अक्टूबर को दक्षिण मुंबई में स्थित ईडी कार्यालय में जांच अधिकारी के सामने पेश होना है।



Advertisment