भावना गवली का 72 करोड़ के धोखाधड़ी का मामला आया सामने, जानिए कौन है भावना गवली

author-image
Swati Bundela
New Update


भावना गवली का पूरा नाम भावना पुंडलीकराव गवली है यह भारत की लोकसभा की सांसद है। भावना 2014 के महाराष्ट्र के वाशिम जिले के चुनाव में जीती थी। भावना शिवसेना की प्रमुख नेताओं में से एक है।

Advertisment

कौन है भावना गवली?

भावना गवली शिवसेना के प्रमुख नेताओं में से एक है। भावना शिवसेना के तरफ से लगातार पांचवीं बार सांसद बन चुकी है। भावना यवतमाल वाशिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आई है,जिसमें वह विजय हुई थी। सांसद बनने के बाद ही भावना का राजनीतिक सफर शुरू हुआ था, इसके बाद वह सियासती कारणों के लिए सामने आई। फिलहाल भावना गवली के खिलाफ 72 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में जांच चल रही है। ईडी ने भावना गवली के करीबी सईद खान को धोखाधड़ी के मामले में आज गिरफ्तार किया है।

भावना गवली के विवादो में रहने का कारण

• 2021 में गणतंत्र दिवस पर जब वाशिम जिले में जिला नियोजन समिति की बैठक शुरू थी इसमें शिवसेना के सांसद भावना गवली और भाजपा के नेता राजेंद्र पाटनी के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद राजेंद्र पाटनी ने वाशिम के पुलिस स्टेशन में भावना गवली के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। भावना इस विवाद के कारण समाचार में छाई थी।

भावना गवली और यवतमाल के विधायक संजय राठौड़ के बीच यह हमेशा होती रहती है। जब संजय राठौड़ को टिकट मिला था तो इसका भावना गवली ने बहुत विरोध किया था। इसके अलावा जब संजय राठौड़ को कैबिनेट मंत्री बनाया गया तब भी शिवसेना के सांसद भावना गवली ने सामाजिक तौर पर अपनी नाराजगी जताई थी।

Advertisment

• शिवसेना की नेता भावना गवली ने 2020 में कार्यालय से 7 करोड रुपए चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की थी। शिकायत दर्ज करने के बाद भाजपा ने कई सवाल किए थे और पूछा गया था कि कार्यालय में इतनी नगद रकम आई कहां से? भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की थी और लिखित में इस मामले की पूरी जांच करने के लिए कहा था।





न्यूज़