Advertisment

Egg in Summers : क्या हम गर्मियों में अंडा खा सकते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
Egg in Summers - अगर आपको भी गर्मियों में अंडा खाने को लेकर हमेशा कंफ्यूशन रहता है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।  अंडा तासीर में गर्म होता है इसलिए आपने देखा होगा कि झुखाम होने पर या फिर सर्दियों में अंडा ज्यादा खाया जाता है और मिलता है।  लेकिन अगर आप सेहत के लिए प्रोटीन के लिए अंडा खाना चाहते हैं तब आप दो अंडे से ज्यादा एक दिन में कभी भी न खाएं क्योंकि इस से आपको फायदे से ज्यादा नुकसान हों सकता है।

Advertisment

गर्मी में अंडा खाने से क्या होता है ?



अंडा जब हम जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं तब हमारी बॉडी में कुछ ऐसे सिम्पटम्स होते हैं जिन से हम आसानी से समझ सकते हैं जैसे कि चहरे पर मुहासे होना, पेट में ऐंठन होना।  ऐसा आपको जब भी हो और अगर आप अंडा खाते हो तो इसको खाना बंद कर दें।
Advertisment


एक्सपर्ट का गर्मी में अंडे को लेकर क्या कहना है ?



एक्सपर्ट और
Advertisment
डॉक्टर का भी यही मन्ना है कि अंडे की तासीर गरम होती है इसलिये इसे एक सीमित मात्रा में खाना बेहद जरुरी होता है , कई लोग ऐसे होते हैं तो जिम कर रहे होते हैं या फिर प्रोटीन के लिए अंडा खाना पसंद करते हैं।  ऐसे में आपको अंडा पूरे तरीके से छोड़ने की जरुरत नहीं है और आप एक दिन में एक से दो अंडे नाश्ते में खा सकते हैं।

उबला अंडा या फिर ऑमलेट क्या ज्यादा फायदेमंद होता है ?

Advertisment


कई बार आपके मन में ये सवाल भी आता होगा कि आपको अंडा तो खाना है लेकिन इसको कैसे और किस तरीके से खाएं।  इसके लिए आप सिंपल सा लॉजिक लगाएं कि जब आप उबला अंडा खाते हैं तो आप सिर्फ वही खाते हैं लेकिन जब आप ऑमलेट बनाते हैं तब आप उस में कई सारी सब्जियां मिलाते हैं जिस से आपके खाने में और ज्यादा नुट्रिएंट्स एड हो जाते हैं और वो और ज्यादा फायदेमंद हो जाता है।

अंडा खाने के क्या फायदे होते हैं ?



अंडे में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और फैट कम होता है यही अंडे की खासियत है।  अंडे में मौजूद प्रोटीन आपकी स्किन, बाल और नाखून के लिए बहुत अच्छा होता है। प्रोटीन खास तौर पर बालों के लिए अच्छा होता है इसलिए जब लोगों के बाल झड़ते हैं तब वो प्रोटीन वाले शैम्पू और अंडा बालों में लगाते हैं जिस से कि बालों की ग्रोथ बड़े और वो स्मूथ भी हो जाते हैं।
सेहत
Advertisment