Advertisment

Tirupati Stampede Tragedy: जानिए भगदड़ के समय पर कैसे किया जा सकता है बचाव

8 जनवरी, 2025 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। चलिए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में कैसे बचाय किया जा सकता है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Tirupati Stampede

Image Credit: NDTV

Essential Safety Tips For Stampede: 8 जनवरी, 2025 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के पास वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान हुआ। 10 दिवसीय वैकुंठ एकादसी पर्व 10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इसलिए श्रद्धालु मंदिर में विशेष दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए एकत्र हुए थे। इस स्थिति में बचाव के बारे जानकारी होनी जरूरी है क्योंकि हादसे में जान जा सकती है। चलिए बचाव के तरीके जानते हैं-

Advertisment

जानिए भगदड़ के समय पर कैसे किया जा सकता है बचाव

बाहर जाने के सभी रास्ते मालूम होने चाहिए 

जब भी आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो आपको बाहर जाने के सभी रास्ते मालूम होने चाहिए ताकि भगदड़ के समय पर आप आसानी से बाहर जा सके। बाहर जाने के रास्ते के अलावा खिड़कियाँ या कोई भी वैकल्पिक भागने का रास्ता भी शामिल है। अगर आप बाहर हैं तो कम भीड़-भाड़ वाले इलाकों या फिर ऐसे रास्तों का पता होना चाहिए ताकि आप सुरक्षित जगह पर पहुँच जाए।

Advertisment

घबराने की जरूरत नहीं 

भगदड़ के समय घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आपको शांत रहकर स्थिति का जायजा लेना चाहिए। ऐसे में अगर आप घबरा जाते हैं तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। अपनी ऊर्जा को बचाकर रखने की जरूरत है। इसलिए ज्यादा चिल्लाने और धक्कामुक्की करने की कोशिश मत करें।

जल्दी मत करें 

Advertisment

अगर आपके आस-पास के एरिया में भीड़ ज्यादा बढ़ रही है जिसकी वजह से जगह कम हो रही है और बॉडी की मूवमेंट में परेशानी हो रही है तो आपको जल्दी नहीं करनी चाहिए बल्कि भीड़ के निकलने का इंतजार करना चाहिए।

तिरछे चलें

यदि आप भीड़ के बहाव में फंस गए हैं, तो प्रवाह के विपरीत सीधे चलने के बजाय, भीड़ के किनारे तिरछे चलने की कोशिश करें। इस मेथड को कभी-कभी "अकॉर्डियन मेथड" कहा जाता है।

Advertisment

दूसरों को अंधाधुंध मत follow करें 

बहुत बार लोग एक-दूसरे को follow करने लग जाते हैं जिससे परेशानी हो जाती है। ऐसी कठिन स्थिति में पैनिक करने के बजाय आपको दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए। हर स्टेप सोच-समझकर उठाना चाहिए।

Stampede तिरुपति बालाजी मंदिर तिरुवनन्तपुरम
Advertisment