आई मेकअप करना काफी कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है। जब आप मेकअप करते हैं तो आई मेकअप बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है। यह हमारी आंखों को सुंदर, बढ़ा और चेहरे का फोकस पॉइंट बनाने के काम आता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप आई मेकअप करते हैं और रिजल्ट वैसा नहीं आता जैसा आप सोच रहे होते हैं तो शायद आप आई मेकअप के दौरान कुछ गलतियां ऐसी कर रहे होंगे जिनसे आपका आई मेकअप खराब होने की संभावना होती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही संभावित गलतियों के बारे में जिनसे हमारा आई मेकअप खराब होता है।
1. बेस लगाने के बाद आई मेकअप करना
अगर आपने पहले कंसीलर लगा लिया है और उसके बाद आप आईशैडो लगा रहे हैं तो संभावना है कि वह खराब हो सकता है इसलिए आंखों के नीचे पहले पाउडर लगा ले ताकि वह खराब ना हो।
2. आई प्राइमर का इस्तेमाल करें
अच्छे रिजल्ट के लिए आपको आई प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप आई प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आईशैडो की पिगमेंट अच्छे से उभरकर दिखाई नहीं पड़ती है।
3. लाइट शैडो का इस्तेमाल पहली करें
आईशैडो का इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें कि आपको डार्क शेड की आईशैडो पहले नहीं लगानी है। यह आपके आईशैडो मेकअप को खराब करती है। सबसे पहले लाइट आईशैडो से शुरुआत करें उसके बाद डार्क आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. सही ब्रश का इस्तेमाल करें
आई मेकअप करते हुए ध्यान रखें कि आपको सही ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप अपनी आंखों से बड़े ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो मेकअप के फैलने के चांस ज्यादा होते हैं।
5. सिमर का इस्तेमाल मेट बेश के ऊपर करें
अगर आप अपनी आईशैडो मेकअप में सिमर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना बेस मेट रखना चाहिए। मेट बेस पर सिमर का इस्तेमाल बहुत अच्छा लगता है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका आईशैडो मेकअप काफी पैची नजर आता है।
6. एक ही ब्रश का इस्तेमाल ना करें
आईशैडो मेकअप करते हुए ध्यान रखिए कि आप एक ही ब्रश का इस्तेमाल हर एक कलर के लिए ना करें। ऐसा करने से आई शैडो मेकअप के डिफरेंट कलर उभर कर नजर नहीं आते हैं और एक साथ सारे रंग काफी मैस्सी लगते हैं।