Female Friendships: फीमेल फ्रेंड्स से जुड़ी 5 गलत अवधारणाएं

हमारे मन में ना जाने कितनी अवधारणाएं आ जाती हैं जब हम फीमेल फ्रेंडशिप के बारे में बात करते हैं। पर यह सभी अवधारणाएं बिल्कुल गलत है। आईए इस ब्लॉग के द्वारा जानते हैं पांच ऐसे ही अवधारणाओं के बारे में

author-image
Aastha Dhillon
New Update
female friendship

Female Friendships

Female Friendship: एक दोस्त जिसके साथ हम मस्ती और दुख के दोनों पल साझा कर सकते हैं। जिसने हमें देखा है और हमारे सबसे ऊंचे और सबसे निचले स्तर पर हमारे बगल में खड़ा है। हम में से अधिकांश के जीवन में कोई है जिसे हम अपना BFF मानते हैं। जब हम एक महिला की सबसे अच्छी दोस्त होने की बात करते हैं तो हमारी धारणा बहुत बदल जाती है, क्योंकि यह उन सभी गलत विचारों और निराधार मिथकों से भर जाती है जो एक महिला की सबसे अच्छी दोस्त होने के बारे में माना जाता है। आइए इस ब्लॉग के द्वारा जानते हैं पांच ऐसे ही अवधारणाओं के बारे में -

Advertisment

कभी नहीं सोचा होगा कि फीमेल फ्रेंडशिप इतनी मजबूत हो सकती है

1. फीमेल फ्रेंड्स एक दूसरे से ईर्ष्या करती है

हमने अक्सर यह देखा है कि लोगों को लगता है कि फीमेल फ्रेंड्स एक दूसरे से सिर्फ ईर्ष्या करते हैं परंतु यह सच नहीं है। असल में बात यह है कि आप कैसे लोगों के साथ दोस्ती बनाए हुए हैं। यदि आपके पास एक सच्चा मित्र है तो वहां ईर्ष्या जैसी चीजों की कभी बात ही नहीं होगी।

2.फीमेल बेस्ट फ्रेंड्स का bond मेल बेस्ट फ्रेंड्स जितना मजबूत नहीं होता

Advertisment

समाज के मुताबिक फीमेल बेस्ट फ्रेंड का bond एक दूसरे के लिए इतना मजबूत नहीं होता जितना कि मेल बेस्ट फ्रेंड्स एक दूसरे के लिए दिखाते हैं। जहां मेल बेस्ट फ्रेंड्स एक दूसरे के साथ गतिविधियां करने में ज्यादा खुशी महसूस करते हैं तो वही फीमेल फ्रेंडशिप में वह bond बहुत emotional और अपनेपन वाला होता है।

3.नए लोगों से मिलने के बाद पुराने दोस्तों को भुला दिया जाता है।

यह भी एक अवधारणा है कि फीमेल अपने नए दोस्तों से मिलने के बाद अपने पुराने बेस्ट फ्रेंड्स को भूल जाती है। परंतु ऐसा नहीं है, फीमेल बेस्ट फ्रेंड्स कभी भी आपको ignore नहीं करेंगे यदि ऐसा है तो समझ जाइए कि आप एक गलत इंसान के साथ दोस्ती कर रहे थे। आपका सच्चा दोस्त आपको कभी भी इग्नोर या अकेला नहीं छोड़ेगा। 

4.फीमेल बेस्ट फ्रेंड एक दूसरे की पीठ पीछे चुगली करते हैं।

Advertisment

महिलाओं और फीमेल बेस्ट फ्रेंड्स के बारे में यह अवधारणा बहुत जल्दी बन जाती है कि वे एक दूसरे की पीठ पीछे चुगली करते हैं। परंतु यह सच नहीं है यह समझने वाली बात है कि क्या आप एक ही व्यक्ति के साथ दोस्ती में है क्योंकि सही व्यक्ति कभी भी इस प्रकार की हरकत नहीं करेगा।

5.फीमेल बेस्ट फ्रेंड्स, पुरुष बेस्ट फ्रेंड्स के मुकाबले कम मददगार होती हैं।

एक गंभीर जीवन संकट में जब हमें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है तो सबसे पहले हम सोचते हैं कि हमारे साथ हमारी फीमेल बेस्ट फ्रेंड है। हम हमेशा उन पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि जब हम किसी भी तरह की परेशानी में फंस जाते हैं तो हम उनके कंधे पर रोते हैं और जिस दिमाग पर हम समाधान के लिए भरोसा करते हैं, इसलिए यह सोचना पूरी तरह से गलत है कि वे बहुत मददगार नहीं हैं।

female Friendship Emotional Bond female friendship